शिवसेना ने इंडियन प्रीमियर लीग के तीसरे सत्र में आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के हिस्सा लेने संबंधी अपनी धमकी वापस ले ली है. क्रिकेट का यह टूर्नामेंट अगले महीने शुरू हो रहा है.
आज देर शाम जारी बयान में पार्टी प्रमुख बाल ठाकरे ने कहा, ‘‘देश के गौरव के बारे में बात करना अपराध हो गया है. तब हम आस्ट्रेलिया और आईपीएल का विरोध क्यों करें.’’ आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को आईपीएल में भारत में नहीं खेलने देने के अपने पहले के रूख का बचाव करते हुए ठाकरे ने कहा, ‘‘हमने आस्ट्रेलिया में भारतीयों पर हमले के मद्देनजर विरोध किया.
आस्ट्रेलिया में रह रहे भारतीय भाइयों ने हमसे कहा है कि वह प्रतिबंध हटायें क्योंकि इससे उनकी समस्याएं बढ़ जाएंगी.’’ कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी के मुंबई दौरे के दौरान विरोध जताने में पूरी तरह असफल हो जाने तथा शिवसेना की चेतावनी के बावजूद मुंबई के सिनेमाघरों में शाहरूख खान की फिल्म ‘माई नेम इज खान’ प्रदर्शित होने के तुरंत बाद आईपीएल मामले में ठाकरे का यह ‘ यू टर्न ’ सामने आया है.