डॉ. शम्स बाबर ने कहा है कि शोएब मलिक और आयशा सिद्दीकी के बीच तलाक हो गया है. शोएब मलिक ने आज सुबह तलाकनामे पर दस्तखत किए.
सिद्दीकी परिवार के करीबी डॉ. शम्स बाबर ने मीडिया को बताया कि बुधवार सुबह शोएब मलिक ने तलाकनामे पर दस्तखत कर आयशा सिद्दीकी को तलाक दे दिया. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आयशा के परिवार ने इस बात की पुष्टि की कि शोएब ने आयशा को तलाक दे दिया है.
आयशा की मां फरीसा सिद्दीकी ने कहा कि मेरी बेटी की मांग पूरी हुई और हमें ये तलाकनामा मंजूर है. उन्होंने कहा कि वो इससे खुश हैं. आयशा के परिवार ने यह भी कहा कि शोएब के खिलाफ दायर की गई सभी शिकायतें वापस ली जाएंगी. यह भी कहा गया कि तलाक के बाद शोएब 15000 रुपये का जुर्माना आयशा को देंगे. शोएब 3 महीने तक हर महीने 5 हजार रुपये आयशा को देंगे. आयशा के परिवार ने कहा कि दोनों पक्षों को सुनने के बाद यह फैसला लिया गया है तथा बिरादरी ने मिल बैठकर यह फैसला किया है. उन्होंने यह भी जानकारी दी कि यह तलाक दोनों परिवारों की शांति के लिए है और काज़ी खादिर अली की मौजूदगी में हुआ है.
हालांकि शोएब मलिक के वकील की तरफ से अभी तक तलाकनामे को लेकर कोई बयान नहीं आया है. मीडिया के सामने आने के बाद शोएब अपने बयानों में काफी उलझते जा रहे थे. कभी कोर्ट जाने की बात तो कभी आयशा से मीडिया में आने की बात को लेकर शोएब लगातार कुछ न कुछ बयान दे रहे थें. तलाक देने के बाद अब लगता है कि मामला जल्द सुलझ जाएगा.
इससे पहले शोएब ने कहा था कि हैदराबाद पुलिस उन्हें काफी परेशान कर रही है. पूछताछ के बाद पुलिस ने शोएब मलिक का पासपोर्ट जब्त कर लिया था. हालांकि पासपोर्ट को जारी किए जाने के विषय में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.