पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी के बाद भी सानिया अपना सरनेम नहीं बदलेगी और सानिया मिर्जा के नाम से ही जानी जायेगी. अपने पति शोएब के साथ ‘पीपुल’ मैगजीन को दिये इंटरव्यू में सानिया ने कहा, ‘चाहे जो भी हो, मैं सानिया मिर्जा ही रहूंगी. हो सकता है कि बाद में उनका नाम जोड़ूं.’
उसने कहा कि वे दुबई में पाम जुमैरा में रहेंगे. उसने कहा, ‘मेरे पति चाहते हैं कि हम पाम जुमैरा में रहे. मुझे इससे कोई ऐतराज नहीं है.’ इस युगल ने कहा कि पहली कुछ मुलाकातों के बाद उनकी मुहब्बत टेलिफोन के जरिये परवान चढी. सानिया ने कहा, ‘हम एक दूसरे को लगातार एसएमएस करते थे और फिर फोन पर घंटों बातें करने लगे. यहीं से हमारा इश्क परवान चढा.’
सानिया ने कहा कि उनकी मां हमेशा उनसे कहती थी कि वह फोन पर काफी पैसा बर्बाद करती है. उसने कहा, ‘मैं अपनी मां से कहती थी कि यह बर्बादी नहीं है.’ शादी को लेकर हुए विवाद के बारे में दोनों ने कहा कि इससे वे और करीब आ गए हैं.
उसने कहा, ‘मेरे माता पिता को धन्यवाद जिन्होंने शोएब का पूरी तरह साथ दिया जब वह हमारे परिवार का सदस्य भी नहीं था. इससे हम सभी और करीब आ गए.’ शोएब ने कहा कि उसे सानिया के प्यार पर पूरा भरोसा है. उसने कहा, ‘सानिया को हमेशा से सच पता था. हम साथ थे और वे लोग हमारे करीब थे जो हमसे प्यार करते हैं.
व्यस्त कार्यक्रमों के बारे में पूछने पर शोएब ने कहा, ‘हम जिंदगी भर साथ रहने वाले हैं लिहाजा कुछ हफ्ते या महीने के लिये एक दूसरे से अलग रहना मुश्किल नहीं होगा.’ सानिया ने कहा, ‘वैसे भी मैं अगले तीन या चार साल ही और खेलूंगी.’ उसने यह भी कहा कि शोएब उससे ज्यादा रूमानी तबीयत के हैं. उसने कहा, ‘वह ज्यादा रोमांटिक हैं. जब मैं मेहंदी लगा रही थी तो वह चार घंटे मेरे पास बैठा रहा.’ शादी के बारे में उसने कहा, ‘आज से पांच साल बाद जब हम ड्राइव पर जायें तो मुझे हाथ में हाथ डालकर साथ रहने का रोमांच यूं ही महसूस हो.’