टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से निकाह के लिए हैदराबाद पहुंचे पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक मुश्किल में फंस गए हैं. आएशा सिद्दीकी के परिवार की ओर से शोएब के खिलाफ रविवार को एफआईआर दर्ज कराई थी. इसी के बाद सोमवार को हैदराबाद पुलिस शोएब से पूछताछ करने के लिए सानिया के घर पहुंची. पुलिस ने शोएब ने करीब डेढ घंटे तक पूछताछ की. पुलिस सूत्रों के मुताबिक शोएब ने पूछताछ के दौरान निकाहनामे को फर्जी करार दिया. शोएब ने कहा कि निकाहनामे पर उनके दस्तखत नहीं है. पुलिस के मुताबिक पूछताछ आईपीसी की बजाए सीआरपीसी के तहत की गयी क्योंकि शोएब ने निकाह पाकिस्तान में फोन के जरिए किया था. एसीपी रवींद्र रेड्डी की अगुवाई पुलिस ने शोएब से पूछताछ की. इस दौरान सानिया के पिता के वकील भी मौजूद थे.
उधर ज्ञात सूत्रों से यह पता चला है कि शोएब की पहली पत्नी होने का दावा करने वाली आयशा सिद्दीकी ने जो एफआईआर दर्ज किया है उसमें उन्होंने शोएब की शादी रोकने की मांग की है.
शोएब से पूछताछ के बाद अब गिरफ्तारी का खतरा मंडरा रहा है. इसी के चलते सानिया मिर्जा का परिवार शोएब की अग्रिम जमानत लेने की कोशिश में लग गया है. सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने शोएब के हैदाराबद छोडने पर रोक लगा दी है. पुलिस ने शोएब का पासपोर्ट जब्त कर लिया है. शोएब ने कहा है कि वो इस मामले में पुलिस से पूरा सहयोग कर रहे हैं और वो 15 अप्रैल तक सानिया से निकाह के लिए हैदराबाद में ही है, इसके बावजूद उसका पासपोर्ट जब्त कर लिया गया है, लिहाजा इसकी शिकायत वो पाकिस्तान हाई कमीशन से करेंगे.
{mospagebreak}इससे पहले पाकिस्तान हाई कमीशन ने कहा था कि अगर शोएब उनसे संपर्क करते हैं, तो उनकी मदद की जाएगी. शोएब से पूछताछ पूरी करने के बाद एसीपी आर रेड्डी खुद पूछताछ के लिए सिद्दीकी हाऊस पहुंचे. उनके पहुंचने से पहले पुलिस की एक टीम ने सिद्दीकी परिवार से भी मामले की पूछताछ की. पुलिस ने आयशा से करीब एक घंटे पूछताछ की. पुलिस टीम को पूछताछ के दौरान सिद्दीकी परिवार ने वो शील्ड दी है जिसे शोएब ने 2005 में जीतने के बाद आयशा को गिफ्ट की थी. इसके अलावा पुलिस को आयशा के मां-बाप ने वो फोटो दिखाए जिसमें शोएब के जीजा इमरान मौजूद है. पुलिस को सिद्दीकी परिवार ने वो गिफ्ट आईटम भी दिखाए जो शोएब के मां बाप ने आयशा को अपनी बहू के तौर पर भिजवाए थे. यही नहीं पुलिस को एक सीडी भी दी गई है जिसमें शोएब और आयशा एक साथ मौजूद हैं.
शोएब और आयशा से पूछताछ के बाद अब कई ऐसे सवाल उठ रहे हैं जिनका जवाब देना शोएब के लिए भारी पड़ सकता है. पूछताछ में आयशा के परिवार ने कई ऐसे सबूत दिए हैं जो शोएब के लिए परेशानी खडे कर सकते हैं. आयशा को मिली शील्ड ,आयशा और शोएब की साथ साथ फोटो ये ऐसे सुबूत हैं, जिनकी काट करना शोएब के लिए आसान नहीं होगा. शोएब का दावा है कि उन्होंने निकाह से पहले कभी आयशा को देखा ही नहीं था, लेकिन इन फोटोग्राफ्स के बाद शोएब को जवाब देना मुश्किल हो सकता है.
{mospagebreak}उधर शोएब ने भी निकाहनामे पर दस्तखत को फर्जी करार दिया है जबकि पहले वो मीडिया को दिये इंटरव्यू में निकाहनामे की बात कबूल कर चुके हैं. शोएब कल तक कह रहे थे कि उन्हें धोखे में रखा गया, तस्वीरें किसी और की दिखाई गई और निकाह किसी और से हुआ. तब फर्जी दस्तखत की नई बात कहां से आ गई.
इससे पहले आयशा सिद्दिकी के परिवार ने शोएब मलिक के खिलाफ बंजारा हिल्स थाने में एफआईआर दर्ज की शोएब पर आईपीसी की धारा 420, 498 (ए) और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया. इनमें से धारा 420 के तहत धोखा देने, धारा 498 ए के तहत दहेज के लिए तंग करने और 506 के तहत डराने-धमकाने जैसे संगीन आरोप लगाये गये हैं. जाहिर है, कानूनी पेचीदगियों में पड़ने की वजह से शोएब-सानिया का निकाह बेमजा तो हो ही गया.
उधर आयशा सिद्दीक़ी और शोएब के बीच रिश्तों को लेकर कई बयान आ चुके हैं लेकिन फिर एक सनसनीखेज खुलासा फिर हुआ है. यह खुलासा किया है सानिया और आएशा दोनों के परिवारों के दोस्त और अरब न्यूज के एडीटर सैय्यद फैजल अली ने. फैजल के मुताबिक शोएब और आएशा के रिश्ते शोएब के बहनोई को पैसे देने के मामले पर बिगड़े.