रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी ने मंगलवार को संसद को बताया कि सियाचिन से सुरक्षा बलों को वापस बुलाने के मुद्दे पर भारत के रुख में कोई बदलाव नहीं आया है. इस मुद्दे पर पाकिस्तान के साथ वार्ता दो जून को होनी तय है.
रक्षा मंत्रालय के कामकाज पर राज्यसभा में बहस के दौरान एक प्रश्न के जवाब में एंटनी ने कहा, 'पता नहीं यह गलतफहमी कहां से आई. मैं भारत का रुख स्पष्ट करना चाहूंगा. इस मुद्दे पर हमरा रुख न सख्त है और न नरम. हम अपने रुख पर पहले की तरह कायम हैं.'
उन्होंने कहा, 'सियाचिन के मुद्दे पर भारत-पाकिस्तान के बीच आज की तारीख तक 12 दौर की वार्ता हो चुकी है और अगले दौर की वार्ता दो जून को होगी. यह अपेक्षा नहीं की जाए कि कोई नाटकीय फैसला लिया जाएगा क्योंकि यह अत्यंत जटिल और संवेदनशील मुद्दा है.'
एंटनी ने ध्यान दिलाया कि पाकिस्तान वास्तविक भू स्थिति को प्रमाणित करने के लिए राजी हुए बगैर सियाचिन से सैनिकों को हटाने की मांग करता आ रहा है.
उन्होंने दोहराया, 'हमने अपना रुख नहीं बदला है और यह पहले जैसा है.'
एंटनी ने सोमवार को लोकसभा में कहा था, 'सियाचिन में हाल ही में बर्फीली चट्टानों के खिसकने से उसमें दबकर बड़ी संख्या में पाकिस्तानी सैनिकों की हुई मौत के मद्देनजर पाकिस्तान ने भारत से उस क्षेत्र से अपने सैनिकों को वापस बुलाने का अनुरोध किया है.'