दुनिया के सबसे छोटे कुत्ते की लंबाई महज छह इंच है और ऊंचाई इससे भी कम.
चेहरा पहचानें, जीतें ईनाम. भाग लेने के लिए क्लिक करें |
‘द सन ’ की खबर के अनुसार ग्रासिया का वजन छह आउंस है जो गिनीज बुक आफ रिकार्ड में दर्ज ब्रांडी द चिह्वा के वजन से चार आउंस कम है. ग्रासिया बौना है क्योंकि कुत्तों की ऊंचाई सामान्य तौर पर कम से कम दस इंच होती है और ग्रासिया छह इंच से भी छोटा है.
देखें कौन है दुनिया सबसे नाटा व्यक्ति
झुर्रियों वाले छोटे मुंह के इस कुत्ते की पूंछ मुड़ी हुई है. कई रंगों वाले इस कुत्ते का शरीर लेकिन काफी सुडौल है.
ग्रासिया को जब उसके मालिक 61 वर्षीय सान्ड़ा डेवाल नारफोक ग्रेट यारमाउथ में घुमाने ले जाते हैं तो सबकी निगाह उस पर रहती है.
देखें दुनिया का सबसे बौना इंसान
सान्ड्रा कहते हैं, ‘हर कोई उसे देखकर रुक जाता है और उसका चक्कर लगाता है उसे यह अच्छा लगता है.’