करीना कपूर, विद्या बालान और सोनाक्षी सिन्हा के पर्दे पर सुडौल शरीर को देखते हुये माना जा रहा है कि अब साइज ज़ीरो बीते दिनों की बात हो चुकी है. अब अभिनेत्रियों ने छरहरी काया को छोड़कर सुडौल शरीर को अपनाना शुरू कर दिया है.
फिल्म समीक्षक और फैशन डिजायनर भी यही राय रखते हैं कि अब सुडौल और ‘कर्वी’ काया का ही दौर है. करीना कपूर ने ही फिल्म ‘टशन’ से साइज ज़ीरो के ट्रेंड की शुरुआत की थी. लेकिन उनकी हाल ही में आई फिल्म ‘रा वन’ में वह कुछ मोटी और सुडौल लगीं. अब करीना आने वाली फिल्में ‘एजेंट विनोद’ और ‘एक और एक तू’ में भी ज्यादा वजन के साथ दिखेंगी.
करीना के बाद 12 किलो वजन बढ़ाने वाली विद्या बालान भी अपने नये शरीर के डील डौल को लेकर शर्मिंदा नहीं हैं. उनके इस लुक को फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ के लिये बहुत सराहा गया है.
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श का कहना है कि बॉलीवुड में यह नया ट्रेंड अब स्वीकार किया जा रहा है. वह मानते हैं कि अब पतली दुबली अभिनेत्रियों को छोड़कर, 70 और 80 के दशक वाली डील डौल काया का दौर आ चुका है. उनका कहना है कि भारतीय पुरुषों को ऐसी ही काया पसंद है.
फैशन डिजायनरों ने भी यही राह पकड़ी है. हाल ही में हुये लैकमे फैशन वीक में सोनाक्षी सिन्हा ने रैंप पर वॉक किया. फैशन डिजायनर रीना ढाका का मानना है कि अब फैशन जगत भी इस तरह की काया के लिये तैयार हो रहा है.