scorecardresearch
 

कुंभकरणी नींद में वो दो माह तक सोती रही

एक लड़की की अप्रैल में आंख लग गई थी, जो अब पिछले सप्ताह उठी है. इस दौरान वह अपनी परीक्षा नहीं दे पाई और अपना जन्म दिन भी नहीं मना पाई. सन अखबार के मुताबिक 15 वर्षीय स्टेसी कॉमरफोर्ड को स्नायु से संबंधित समस्या है, जिसका अर्थ यह है कि वह एक बार में महीनों तक सोती रहती है.

Advertisement
X
क्लीन लेविन सिंड्रोम
क्लीन लेविन सिंड्रोम

एक लड़की की अप्रैल में आंख लग गई थी, जो अब पिछले सप्ताह उठी है. इस दौरान वह अपनी परीक्षा नहीं दे पाई और अपना जन्म दिन भी नहीं मना पाई. सन अखबार के मुताबिक 15 वर्षीय स्टेसी कॉमरफोर्ड को स्नायु से संबंधित समस्या है, जिसका अर्थ यह है कि वह एक बार में महीनों तक सोती रहती है.

Advertisement

वह क्लीन लेविन सिंड्रोम से पीड़ित दुनिया के एक हजार व्यक्तियों में से एक है, जिसे स्लीपिंग ब्यूटी सिंड्रोम भी कहा जाता है. दो महीने की नींद में किशोरी नौ परीक्षाओं में शामिल नहीं हो पाई. स्टेसी कहती है कि इस स्थिति के लिए अक्सर उसका मजाक उड़ाया जाता है.

उसने कहा, 'मैं नौ परीक्षा नहीं दे पाई तथा जन्मदिन नहीं मना पाई. अब थोड़ी आसानी होती है, क्योंकि लोग अब समझने लगे हैं कि यह क्या है. अब लोगों को समझाना आसान है. पहले वे मुझ पर विश्वास नहीं करते थे, जो मेरे लिए सबसे कठिनाई की बात थी.'

Advertisement
Advertisement