एक नए अध्ययन में यह बात सामने आई है कि ब्रिटेन में हर तीन पुरुषों में से दो अपने अंडरवियर की खरीद के लिए अपनी मां, पत्नी या महिला मित्र पर भरोसा करते हैं.
महिलाएं तय करती हैं स्टाइल
अध्ययन के अनुसार ब्रिटिश पुरुष किस स्टाइल का अंडरवियर पहनें, इस बात का निर्धारण भी महिलाएं करती हैं. यह अध्ययन सेन्सबरी द्वारा करवाया गया है. उसके प्रवक्ता ने कहा, ‘हमने महसूस किया कि पिछले साल पुरुषों के अंडरवियर की बिक्री में 30 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई. हमारे स्टोरों ने हमें बताया कि महिलाएं अपने जीवनसाथियों या मित्रों के लिए अंडरवियर तलाशती हैं.’
जान-मानी हस्तियों से मिलती है प्रेरणा
मेल ऑनलाइन की खबर के अनुसार स्टार फुटबाल खिलाडी डेविड बेकखम और पूर्व स्कॉटिश रग्बी खिलाड़ी थाम इवांस हाल के दिनों में अंडरवियर में सार्वजनिक तौर पर दिखाई पड़े थे. इससे पुरुषों और महिलाओं को इस बात के लिए प्रोत्साहन मिला कि ज्यादा आकर्षक अंतर्वस्त्रों को पहना जाए.