scorecardresearch
 

बेसहारा बच्‍चों के साथ मिशेल ओबामा ने किया डांस

भारत यात्रा पर आये अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा शनिवार शाम जब देश के बड़े उद्योगपतियों से गंभीर व्यावसायिक चर्चा में व्यस्त थे उस समय का सदुपयोग करते हुए उनकी पत्नी मिशेल ओबामा ने मुंबई युनिवर्सिटी के पुस्तकालय में बेसहारा और अनाथ बच्चों के साथ मुलाकात की और उनके साथ फिल्म ‘रंग दे बसंती ‘के एक लोकप्रिय गीत पर ताल से ताल मिलायी.

Advertisement
X

Advertisement

भारत यात्रा पर आये अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा शनिवार शाम जब देश के बड़े उद्योगपतियों से गंभीर व्यावसायिक चर्चा में व्यस्त थे उस समय का सदुपयोग करते हुए उनकी पत्नी मिशेल ओबामा ने मुंबई युनिवर्सिटी के पुस्तकालय में बेसहारा और अनाथ बच्चों के साथ मुलाकात की और उनके साथ फिल्म ‘रंग दे बसंती ‘के एक लोकप्रिय गीत पर ताल से ताल मिलायी.

राष्ट्रपति की यात्रा को सामाजिक और करूणा का एक नया आयाम देते हुए मिशेल ने बच्चों से हिलमिल कर बातचीत की और उन्हें शिक्षा के जरिये विशेष उंचाई छूने की प्रेरणा दी. मिशेल ने कहा कि मुझे नृत्य बहुत अच्छा लगता है. आपलोग भाग्यशाली हैं. मेरे भी दो बच्चे हैं.

‘स्वैच्छिक संगठन मेकिंग ए डिफ्रेंस द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा ‘परिश्रम, शिक्षा और हिम्मत ये तीनों ही जीवन में महत्वपूर्ण हैं. मैंने भी जीवन में काफी संघर्ष किया. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं देश की प्रथम महिला बनूंगी लेकिन जब मौका मिला तो शिक्षा के कारण मैं इसके लिए तैयार हो सकी. आप शिक्षा के जरिये सभी सफलता प्राप्त कर सकते हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ओबामा इस दुनिया को बेहतर बनाने का प्रयास कर रहे हैं ताकि आप जैसे बच्चों को बेहतर अवसर मिल सके. मिशेल ने बच्चों के हाथों और शर्ट पर आटोग्राफ दिये और उनके साथ एक बार फिर से रंग दे बसंती के गाने पर झूमीं.

Advertisement
Advertisement