scorecardresearch
 

10 साल और जीना है तो 35 से पहले छोड़ें धूम्रपान

धूम्रपान आपके जीवन के 10 साल छीन लेता है. पहले कहा जाता रहा है कि यह आपके जीवन के चार साल छीनता है लेकिन हकीकत कुछ और है.

Advertisement
X
धूम्रपान
धूम्रपान

धूम्रपान आपके जीवन के 10 साल छीन लेता है. पहले कहा जाता रहा है कि यह आपके जीवन के चार साल छीनता है लेकिन हकीकत कुछ और है. विशेषज्ञों का मानना है कि इस स्थिति से बचा जा सकता है लेकिन इसके लिए 35 साल से पहले धूम्रपान का त्याग करना होगा.

Advertisement

ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय और जापान के शोधकर्ताओं ने 1950 में हिरोशिमा और नागासाकी में रहने वाले जापानी लोगों की मृत्यु दर में धूम्रपान के असर की जांच की.

इस शोध में परमाणु बमों के कारण हुई विकिरण के असर को शामिल नहीं किया गया है.

'द लाइफ स्पैन स्टडी' की शुरुआत 1950 में हुई थी और इसमें 100,000 लोगों को शामिल किया गया. इनमें से अधिकांश विकिरण से आंशिक रूप से प्रभावित हुए थे. ऐसे लोगों ने जीवन पर संकट के रूप में अन्य कारणों का खुलासा किया.

जापान में इससे पहले किए गए शोध में यह बात सामने आई थी कि धूम्रपान के कारण जीवन के कुछ साल ही कम होते हैं लेकिन अमेरिका और ब्रिटेन में धूम्रपान लोगों के जीवन के 10 साल निगल लेता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement