scorecardresearch
 

सोशल मीडिया से मिटेगा भारत-पाक का अविश्‍वास

भारत और पाकिस्तान के पत्रकारों का यह मानना है कि दोनों देशों के बीच के अविश्वास और द्विपक्षीय सम्बन्धों की दूरियों को सोशल मीडिया के उपयोग और लोगों के बीच बातचीत को बढ़ाकर कम किया जा सकता है.

Advertisement
X

भारत और पाकिस्तान के पत्रकारों का यह मानना है कि दोनों देशों के बीच के अविश्वास और द्विपक्षीय सम्बन्धों की दूरियों को सोशल मीडिया के उपयोग और लोगों के बीच बातचीत को बढ़ाकर कम किया जा सकता है. अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के तत्वावधान में लाहौर और कराची में आयोजित ‘सोशल मीडिया कांफ्रेंस’ के अंतिम दिन उनकी यह प्रतिक्रिया आयी है.

Advertisement

सम्मेलन में अमेरिका के काउंसिल जनरल विलियम मार्टिन ने कहा कि ट्विटर और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया वेबसाइटों ने दोनों देशों के लोगों को वास्तविक स्थिति को समझने में काफी मदद की है साथ ही उसने दुनिया के विभिन्न देशों के लोगों के बीच की दूरियों को भी कम किया है.

उन्होंने कहा कि भारत पाकिस्तान छात्रों के ‘एक्सचेंज प्रोग्राम’ के जरिए रिश्तों को सुधार सकते हैं.

Advertisement
Advertisement