scorecardresearch
 

'भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन में सोशल मीडिया महत्वपूर्ण'

भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन में फेसबुक, ट्विटर, ऑरकुट जैसे सोशल नेटवर्किंग साइट की भूमिका महत्वपूर्ण है और ये समाज में सकारात्मक बदलाव भी ला रही हैं. यह दावा 'इंडिया बिजनेस न्यूज एंड रिसर्च सर्विसेज' के सर्वेक्षण में किया गया है.

Advertisement
X

भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन में फेसबुक, ट्विटर, ऑरकुट जैसे सोशल नेटवर्किंग साइट की भूमिका महत्वपूर्ण है और ये समाज में सकारात्मक बदलाव भी ला रही हैं. यह दावा 'इंडिया बिजनेस न्यूज एंड रिसर्च सर्विसेज' के सर्वेक्षण में किया गया है.

Advertisement

'सोशल मीडिया एवं आज के समय में युवा' शीर्षक से कराए गए इस सर्वेक्षण में 18-35 साल की उम्र के करीब 1,200 लोगों को शामिल किया गया था. सर्वेक्षण के अनुसार, करीब 76 प्रतिशत युवाओं ने माना कि सोशल मीडिया उन्हें दुनिया में परिवर्तन लाने के लिए समर्थ बना रही है. उनका मानना है कि महिलाओं के हित तथा भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन में यह सूचना का एक महत्वपूर्ण स्रोत साबित हो रहा है.

करीब 24 प्रतिशत युवाओं ने अपनी सूचना का स्रोत सोशल मीडिया को बताया, जबकि 54 प्रतिशत ने अपनी सूचना का स्रोत सामूहिक तौर पर समाचार पत्र, टेलीविजन एवं सोशल मीडिया को बताया. करीब 70 प्रतिशत युवाओं का यह भी मानना है कि किसी समूह विशेष से सम्बद्ध हो जाने भर से जमीनी हकीकत नहीं बदल जाएगी, बल्कि इसके लिए बहुत कुछ किए जाने की जरूरत है.

Advertisement

सर्वेक्षण में शामिल युवाओं ने माना कि पहले वे अपने दोस्तों से जुड़ने के लिए सोशल मीडिया पर आए, लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने महसूस किया कि यह उपभोक्ताओं की पसंद (28 प्रतिशत), मानवाधिकार एवं सामाजिक परिवर्तन (27 प्रतिशत), राजनीति एवं नीति-निर्माण (24 प्रतिशत), कॉरपोरेट गवर्नेस (21 प्रतिशत) को भी प्रभावित करता है.

Advertisement
Advertisement