केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने कहा कि महाराष्ट्र के कुछ जिलों में पानी की किल्लत की वजह से स्थिति गंभीर है.
पवार ने यहां आयोजित एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा कि धुले, नासिक, पुणे, बीड़, उस्मानाबाद, शोलापुर, सतारा और संगली में स्थिति गंभीर है. राकांपा प्रमुख ने कहा कि राज्य के सूखा प्रभावित जिलों का जल्द दौरा करने वाला है.
उन्होंने कहा कि संगोला और शोलापुर के अपने दौरे पर मैंने देखा कि पानी और चारे की भारी किल्लत है. कुछ इलाकों में पानी की कमी के कारण बुआई का काम शुरू नहीं हो सका है.