scorecardresearch
 

फोर्ब्स की शीर्ष 20 हस्तियों में सोनिया, मनमोहन

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को दुनिया की 20 सबसे अधिक ताकतवर हस्तियों में शामिल किया गया है. फोर्ब्स की ताजा सूची में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा को दुनिया का सबसे ताकतवर व्यक्ति बताया गया है.

Advertisement
X

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को दुनिया की 20 सबसे अधिक ताकतवर हस्तियों में शामिल किया गया है. फोर्ब्स की ताजा सूची में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा को दुनिया का सबसे ताकतवर व्यक्ति बताया गया है.
फोर्ब्स पत्रिका की सबसे शक्तिशाली हस्तियों की सूची में सोनिया गांधी को 11वें पायदान पर रखा गया है और वह सबसे अधिक शक्तिशाली भारतीय के तौर पर उभरी हैं. फोब्र्स ने गांधी को ऐसा राजनेता बताया जिसने दो बार प्रधानमंत्री बनने से इनकार कर दिया और मनमोहन सिंह को यह काम सौंप दिया. वहीं दूसरी ओर, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को इस सूची में 19वें पायदान पर रखा गया है.
अपने देश में लोकप्रियता घटने के बावजूद अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा एक बार फिर दुनिया की सबसे शक्तिशाली शख्सियत बनकर उभरे हैं. पिछली बार पत्रिका में चीन के राष्ट्रपति पहले स्थान पर पहुंच गये थे लेकिन इस बार नवीनतम सूची में हू.जिंताओ तीसरे स्थान पर आ गए और दूसरे पायदान पर रूस के प्रधानमंत्री व्लादिमीर पुतिन रहे.
फोर्ब्स पत्रिका ने अमेरिका के बारे में लिखा है, ‘अमेरिकी अर्थव्यवस्था में नरमी के बावजूद यह देश निविर्वाद रूप से विश्व का सबसे ताकतवर देश बना हुआ है जिसके पास एक शक्तिशाली सैनिक ताकत है. ‘अमेरिकी सेना अपने नंबर एक दुश्मन ओसामा बिन लादेन का खात्मा करने में सफल रही और अमेरिका के नेतृत्व में नाटो की सेना ने लीबिया में सफलता पाई जिससे यह संकेत मिलता है कि अमेरिका की ताकत बरकरार है.’

Advertisement
Advertisement