दुनिया की ताकतवर महिलाओं में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की अध्यक्ष सोनिया गांधी छठे स्थान पर हैं. फोर्ब्स पत्रिका ने विश्व की 100 ताकतवर महिलाओं की सूची में सोनिया को छठे स्थान पर रखा है.
सोनिया गांधी को अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा से ऊपर स्थान मिला हैं. इस सूची में पहले पायदान पर जर्मनी की चांसलर एजेंला मार्केल हैं. यह लगातार दूसरा साल है, जब मार्केल सूची में पहले स्थान पर रही हैं.
पत्रिका की गुरुवार को जारी सूची में 65 वर्षीय सोनिया गांधी समेत पांच भारतीय महिलाओं को दुनिया की 100 ताकतवर महिलाओं की सूची में स्थान मिला है. सोनिया पिछले साल सातवें स्थान पर थीं.
सूची में शामिल अन्य भारतीय महिलाओं में पेप्सी की चेयरमैन और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) इंदिरा नूयी (12वें), सिसको सिस्टम की मुख्य प्रौद्योगिकी तथा रणनीति अधिकारी पदमश्री वेरियर (58वें), आईसीआईसीआई बैंक की प्रबंध निदेशक तथा सीईओ चंदा कोचर (59वें) तथा बायोकान की संस्थापक किरण मजुमदार शा (80वें) स्थान पर शामिल हैं.
फोर्ब्स ने सोनिया के बारे में लिखा है, ‘नेहरू-गांधी परिवार की राजनीतिक विरासत संभालने वाली सोनिया की पिछले साल सफल सर्जरी हुई और उसके बाद से वह जोश के साथ पार्टी की कमान संभाले हुई है. कांग्रेस अध्यक्ष का राजनीतिक जज्बा उस समय देखने को मिला जब उन्होंने अपने साथी सांसद को संसद सत्र के दौरान फटकार लगायी. सांसद ने असम में हिंसा से निपटने के तौर-तरीकों को लेकर कांग्रेस की खिंचाई की थी.
सोनिया को पिछले दिनों मुश्किलों का भी सामना करना पड़ा जब प्रमुख राज्यों के विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी को शिकस्त मिली. उन्होंने इसके लिये कमजोर उम्मीदवार तथा राज्य पार्टी संगठन को जिम्मेदार ठहराया.
पत्रिका के अनुसार उच्च आर्थिक वृद्धि को लेकर जहां एक तरफ उनकी सराहना हुई वहीं भ्रष्टाचार की अनदेखी को लेकर उनकी निंदा भी की गयी. कला की विद्वान सोनिया ने तेल पेंटिंग कंर्जेवशन में डिग्री धारक है.
ताकतवर महिलाओं की सूची में मार्केल पहले पायदान पर रही. यह लगातार दूसरा वर्ष है जब वह सूची में अव्वल रही. मार्केल को ‘आयरन लेडी’ का नाम देते हुए पत्रिका ने कहा कि उन्होंने यूरो क्षेत्र में आर्थिक संकट से पार पाने में अग्रणी भूमिका निभायी है.