scorecardresearch
 

राष्ट्रपति चुनाव में प्रणब मुखर्जी की जीत की खातिर सोनिया गांधी की लंच डिप्लोमेसी

राष्ट्रपति चुनाव से एक दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने संप्रग और सहयोगी दलों के सांसदों के लिए भोज का आयोजन किया है.

Advertisement
X

राष्ट्रपति चुनाव से एक दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने संप्रग और सहयोगी दलों के सांसदों के लिए भोज का आयोजन किया है.

Advertisement

पार्टी सूत्रों ने बताया कि 18 जुलाई को दिन में आयोजित इस भोज से राष्ट्रपति चुनाव से पहले सत्तारूढ गठबंधन और साथ ही प्रणब मुखर्जी को समर्थन दे रहे अन्य दलों के सभी सांसदों के साथ व्यापक संपर्क का मौका मिलेगा. राष्ट्रपति चुनाव के लिए 19 जुलाई को मतदान होना है.

संप्रग के चुनाव प्रबंधकों का मानना है कि गठबंधन के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी की भारी मतों से जीत होगी. मुखर्जी का मुकाबला पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पी ए संगमा से हैं जिन्हें भाजपा, बीजद और अन्नाद्रमुक का समर्थन प्राप्त है.

राष्ट्रपति चुनाव से पहले 14 जुलाई को संप्रग के नेताओं की एक बैठक भी बुलाई गयी है. इस बैठक में उपराष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार के बारे में चर्चा किये जाने की संभावना है. उपराष्ट्रपति के लिए सात अगस्त को चुनाव है.

Advertisement
Advertisement