सोनिया गांधी गुरुवार से अपना सियासी कामकाज शुरू कर रही हैं. विदेश से इलाज कराकर लौटीं सोनिया गांधी पार्टी की बैठक को संबोधित करेंगी.
10 जनपथ पर गुरुवार को कांग्रेस की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक होने वाली है. सोनिया करीब एक महीने के इलाज के बाद इसी महीने की 8 तारीख को विदेश से लौटीं थीं. सोनिया गांधी 52 दिनों के बाद किसी सार्वजनिक काम में शामिल हो रही हैं.
इससे पहले इस साल 25 जुलाई को वो ढाका में दिखी थीं, जब उन्हें वहां के सबसे बड़े बांग्लादेश फ्रीडम ऑनर से नवाजा गया था. इससे पहले भारत में वो 22 जून को एनएसी की बैठक में शामिल हुई थीं.
गौरतलब है कि सोनिया राष्ट्रीय सलाहकार परिषद की अध्यक्ष भी हैं. 4 अगस्त को अमेरिका के एक अस्पताल में सोनिया के इलाज की खबर आई थी. इसके बाद वो 8 सितंबर को विदेश से वापस आईं.