कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सरकार से कहा है कि वह दिल्ली में नेताओं के स्मारकों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के दौरान तामझाम को कम कर अनावश्यक खर्चे में कटौती करे.
सोनिया ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लिखे पत्र में यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने की भी इच्छा जताई है कि ऐसे कार्यक्रमों पर जनता को कम से कम असुविधा हो. कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह पत्र करीब एक महीने पहले भेजा गया था. उन्होंने कहा कि पत्र का अभिप्राय यह था कि ऐसे कार्यकमों पर खर्चे को कम से कम किया जाना चाहिए.
सोनिया गांधी चाहती थी कि धूमधाम और दिखावे की बजाय बेहतर यह होगा कि सच्ची भावना से निष्ठावान लोग वहां जायें. राजघाट, वीरभूमि, शांतिवन शक्ति स्थल और विजय घाट सहित दिल्ली में विभिन्न स्मारकों पर सरकार द्वारा ऐसे काय्रक्रम आयोजित किये जाते हैं. विभिन्न सरकारी मंत्रालयों और विभागों द्वारा इन मौकों पर विज्ञापन जारी किये जाते हैं जिनपर काफी पैसा खर्च किया जाता है. इसकी हाल के दिनों में काफी आलोचना हुई है.