राष्ट्रपति चुनाव में प्रत्याशी के बारे में कुछ कहने को जल्दबाजी बताते हुए केन्द्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी प्रत्याशी चयन में लगी हैं और प्रत्याशी को सर्वसम्मति से चुनने की कोशिश की जायेगी.
मीडिया द्वारा ही उठाये गये नामों में से अभी किसी पर भी अंतिम मोहर नहीं लगी है. राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड द्वारा कानपुर में आयोजित विकलांगों के लिये ट्राईसाइकिल वितरण कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से जायसवाल ने कहा कि अभी राष्ट्रपति के चुनाव में दो महीने का समय बाकी हैं. इसलिये राष्ट्रपति पद पर संप्रग का उम्मीदवार कौन होगा, इस बारे में कुछ भी कहना बहुत जल्दबाजी होगी.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी के लिये सर्वसम्मति से प्रत्याशी के चयन में लगी है और प्रत्याशी को सर्वसम्मति से ही चुना जायेगा.
उनसे पूछा गया कि मीडिया में वरिष्ठ कांग्रेसी मंत्री प्रणव मुखर्जी का नाम राष्ट्रपति पद के लिये कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में उछल रहा है तो उन्होंने कहा कि मीडिया में जो भी नाम उछल रहे है वह मीडिया की देन है. अभी किसी भी नाम पर सर्वसम्मति नहीं बनी है. अखबारों और टीवी चैनलों में रोज एक नया नाम राष्ट्रपति पद के लिये आ रहा है, जबकि अभी किसी भी नाम पर कोई भी फैसला नहीं किया गया है.
ममता बनर्जी द्वारा विशेष पैकेज के मसले पर केन्द्र सरकार पर दबाव बनाने संबंधी सवाल के जवाब में स्थानीय सांसद जायसवाल ने कहा कि जहां तक उन्हें मालूम है कि केन्द्र सरकार पर ममता बनर्जी का कोई दबाव केन्द्र सरकार पर नहीं है. यदि मीडिया के पास कोई खबर हो तो उसके बारे में उनके पास कोई जानकारी नहीं है.
एनसीटीसी के मुद्दे पर पूछे गये सवाल पर उन्होंने कहा कि केन्द्रीय गृह मंत्री आम सहमति बनाने में लगे है और उम्मीद है कि इस मुद्दे पर जल्द ही आम सहमति बन जायेगी. इससे पहले राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड द्वारा आयोजित शिविर में 50 विकलांगों को ट्राइसाइकिल, 50 स्कूलों को कंप्यूटर, 400 बच्चों को एजुकेशन किट साथ स्कूल बैग और 50 गरीब लड़कियों की पढ़ाई का खर्चा भी उठाया गया. जायसवाल ने सभी विकलांगों को ट्राइसाइकिल और स्कूली बच्चों को किट वितरित किये.