scorecardresearch
 

जगन की गिरफ्तारी के लिए सोनिया जिम्मेदार: विजयम्मा

आंध्र प्रदेश के दिवंगत मुख्यमंत्री वाई.एस. राजशेखर रेड्डी की विधवा वाई.एस. विजयम्मा ने रविवार को अपने बेटे वाई.एस. जगनमोहन रेड्डी की गिरफ्तारी के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को जिम्मेदार ठहराया.

Advertisement
X
जगनमोहन रेड्डी
जगनमोहन रेड्डी

Advertisement

आंध्र प्रदेश के दिवंगत मुख्यमंत्री वाई.एस. राजशेखर रेड्डी की विधवा वाई.एस. विजयम्मा ने रविवार को अपने बेटे वाई.एस. जगनमोहन रेड्डी की गिरफ्तारी के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को जिम्मेदार ठहराया.

विजयम्मा परिवार के अन्य सदस्यों के साथ रविवार रात दिलकुशा गेस्ट हाउस में जगन से मिलीं. इसके बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि 2009 के सितम्बर में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में पिता की मृत्यु के बाद जगन ने 'ओडारपू यात्रा' की थी, वह उसी समय से सोनिया के निशाने पर था.

बेटे की गिरफ्तारी के विरोध में गेस्ट हाउस के बाहर सड़क किनारे परिवार सहित बैठीं विजयम्मा ने कहा कि मेरे बेटे ने कौन सा अपराध किया है? न जानें वे मेरे बेटे के साथ आखिर क्या करना चाहते हैं.

उन्होंने कहा कि मेरे पति ने कांग्रेस को 35 लोकसभा सीटें दिलाई थीं, जिस बदौलत कांग्रेस केंद्र में सत्तारूढ़ हुई और उसका सिला इस रूप में दिया जा रहा है. विजयम्मा ने संदेह जताया कि उनके पति की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत किसी साजिश के तहत हुई.

Advertisement

उन्होंने कहा जगन को इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि उसने सोनिया गांधी के निर्देश को ठुकराकर 'ओडारपू यात्रा' की थी. उसने यह यात्रा उन लोगों को ढाढस बंधाने के लिए की थी, जिनके परिवार के सदस्यों ने वाई.एस. राजशेखर रेड्डी की मृत्यु का सदमा बर्दाश्त नहीं कर आत्महत्या कर ली थी.

विजयम्मा ने कहा कि मैं सोनिया से पूछती हूं कि सार्वजनिक जीवन में ऐसा करना क्या गलत है? हम एक लोकतांत्रिक देश में रहते हैं.

Advertisement
Advertisement