राष्ट्रपति चुनाव के लिए संप्रग सहयोगियों की आम राय से उम्मीदवार खड़ा करने के प्रयास को तेज करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी इस हफ्ते पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगी.
राकांपा अध्यक्ष शरद पवार और द्रमुक सुप्रीमो एम करूणानिधि के बाद तृणमूल कांग्रेस प्रमुख तीसरी संप्रग सहयोगी हैं जिनसे कांग्रेस इस मुद्दे पर बातचीत करेगी.
कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि दोनों के बीच तीन मई को मुलाकात होगी जबकि तृणमूल कांग्रेस के उच्च पदस्थ सूत्रों ने ममता के हवाले से कहा कि बैठक चार मई को संभावित है.
तृणमूल सूत्रों ने बताया कि ममता की सोनिया से भेंट ‘शिष्टाचार’ के नाते मुलाकात होगी क्योंकि दोनों लंबे समय से नहीं मिली हैं और कांग्रेस अध्यक्ष हाल में अस्वस्थ थीं.