सोनिया गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष का कामकाज एक बार फिर शुरू किया. विदेश से इलाज करा कर लौटीं सोनिया गांधी पार्टी की एक अहम बैठक को संबोधित किया.
पढ़ें सर्जरी के बाद दिल्ली लौटीं सोनिया गांधी
सोनिया गांधी की अध्यक्षता में 10 जनपथ पर कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई. सोनिया करीब एक महीने के इलाज के बाद इसी महीने की 8 तारीख को विदेश से लौटी हैं.
अमेरिका से लौटने के बाद सोनिया की यह पहली सार्वजनिक उपस्थिति थी. वह अपने इलाज के सिलसिले में अमेरिका गयी थीं.
वीडियों देखें: सोनिया के लिए दुआओं का दौर
दस जनपथ के सूत्रों ने बताया कि करीब एक महीने विदेश प्रवास के बाद सोनिया 8 सितम्बर को यहां पहुंचीं थीं जिसके बाद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह उनसे मिलने और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने गये थे.
पीएम, सोनिया ने जारी किया यूपीए-2 का रिपोर्ट कार्ड
पार्टी सूत्रों का कहना है कि विदेश से लौटने के बाद से सोनिया पार्टी के संगठनात्मक कार्यों को सक्रियता से देख रही हैं और विभिन्न राज्यों में विभिन्न स्तरों पर उन्होंने अनेक नियुक्तियां की हैं.