विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने ऑस्ट्रेलिया पर धमाकेदार जीत के बाद बड़े रौबीले अंदाज में भविष्यवाणी की कि इस बार वेस्टइंडीज आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनेगा.
कैरेबियाई टीम रविवार को फाइनल में मेजबान श्रीलंका से भिड़ेगी. गेल ने कहा, ‘हमें श्रीलंका और यहां के लोगों से प्यार है लेकिन सॉरी श्रीलंका, इस बार वर्ल्ड कप हमारा है.’
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पारी का आगाज करने के बाद आखिर तक क्रीज पर रहकर 41 गेंद पर 75 रन बनाने वाले गेल ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया बहुत मजबूत टीम है और उसने अब तक अच्छी जीत दर्ज की थी लेकिन हमने पासा पलट दिया. यह बहुत अच्छी जीत है और इससे हमारे खिलाड़ियों का फाइनल के लिए मनोबल बढ़ेगा. उम्मीद है कि हम फाइनल में भी ऐसा प्रदर्शन करके चैंपियन बनने में सफल रहेंगे.’
गेल के वार से पस्त हुए कंगारू...
गेल को पारी के दौरान बहुत कम स्ट्राइक मिली. इस बारे में उन्होंने कहा, ‘मैं इससे असहज नहीं था. असल में मैं आखिर तक क्रीज पर टिके रहना चाहता था. (मिशेल) स्टार्क अच्छी गेंदबाजी कर रहा था इसलिए मैंने स्पिन गेंदबाजों और डेविड हसी को निशाना बनाने की रणनीति अपनाई और इससे हमें फायदा हुआ.’
ट्विटर पर गेल ने की थी भविष्यवाणी
क्रिस गेल ने पहले सेमीफाइनल के बाद यह ट्वीट करके सबको हैरान कर दिया था कि वेस्टइंडीज रविवार को होने वाले फाइनल में श्रीलंका से भिड़ेगा और कल (शुक्रवार) ऑस्ट्रेलिया को पराजित करने के उन्होंने सुनिश्चित किया कि वह अपने इस वादे पर खरे उतरें.
गेल ने गुरुवार को पहले सेमीफाइनल के बाद लिखा था, ‘रविवार को श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज फाइनल. पाकिस्तान का दुर्भाग्य. अब मुझे पता है कि पाकिस्तान किसका समर्थन करेगा.’