विख्यात फिल्मकार सत्यजित रे की फिल्मों में विभिन्न प्रकार के चरित्रों को जीवंत करने वाले प्रसिद्ध बांग्ला अभिनेता सौमित्र चटर्जी का चयन फिल्म जगत के सर्वोच्च सम्मान वर्ष 2012 के दादा साहेब फाल्के पुरस्कार के लिए किया गया है.
खबर की पुष्टि करते हुए चटर्जी ने कहा कि दादा साहेब फाल्के पुरस्कार के लिए उनका चयन किया गया है. इससे उन्हें बेहद खुशी हुई है.
उन्होंने कहा, 'मैं बेहद खुश हूं. इस शाम तक मैंने इस पुरस्कार के लिए सोचा भी नहीं था. लेकिन खबर मिलने के बाद मैं बेहद खुश हूं.'