scorecardresearch
 

कोहली का प्रयास बेकार, भारत ने गंवाया मैच

युवा बल्लेबाज विराट कोहली की नाबाद 87 रन की बेहतरीन पारी के बावजूद भारत को दूसरे छोर से लगातार विकेट गंवाने के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में डकवर्थ लुईस पद्वति से 48 रन से हार झेलनी पड़ी. चौथे एकदिवसीय मैच का स्‍कोर.

Advertisement
X

युवा बल्लेबाज विराट कोहली की नाबाद 87 रन की बेहतरीन पारी के बावजूद भारत को दूसरे छोर से लगातार विकेट गंवाने के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में डकवर्थ लुईस पद्वति से 48 रन से हार झेलनी पड़ी. चौथे एकदिवसीय मैच का स्‍कोर.

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका इस तरह से श्रृंखला 2-2 से बराबर करने में सफल रहा. दूसरी तरफ भारत को दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर पहली बार श्रृंखला जीतने के लिये अब रविवार को होने वाले पांचवें और अंतिम एकदिवसीय मैच में अपना पूरा जोर लगाना होगा.

बारिश ने जब पहली बार व्यवधान डाल तो तब भारत ने 31.3 ओवर में छह विकेट पर 137 रन बनाये थे. खेल शुरु हुआ तो भारत को 46 ओवर में 260 रन का लक्ष्य मिला लेकिन अभी केवल आठ गेंद ही डाली गयी थी कि फिर से बारिश आ गयी. अंपायरों ने जब मैच समाप्त कर दक्षिण अफ्रीका को विजेता घोषित किया तब भारत ने 32.5 ओवर में छह विकेट पर 142 रन बनाये थे.

भारत को शुरू से ही विकेट गंवाने का खामियाजा भुगतना पड़ा. केवल कोहली ही पूरे विश्वास के साथ बल्लेबाजी कर पाये. उन्होंने अपनी पारी में 92 गेंद खेली तथा सात चौके और दो छक्के लगाये.

Advertisement

{mospagebreak} युवराज (12) ने जोहान बोथा पर लांग आन पर छक्का जड़कर अपने तेवर दिखाये लेकिन इसी ओवर में वह पैडल स्वीप करने के प्रयास में ग्रीम स्मिथ को कैच देकर पवेलियन लौटे.

कोहली ने दबाव की ऐसी परिस्थितियों में बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा पेश किया और सुरेश रैना के साथ मिलकर एक दो रन लेकर पारी आगे बढ़ायी. इस बीच कोहली ने 67 गेंद पर पांच चौकों की मदद से अपना 12वां एकदिवसीय अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने विशेष रूप से स्पिनर पीटरसन को निशाने पर रखा और उन पर अपनी पारी का पहला छक्का जमाया.

रैना हालांकि इसी ओवर में स्टंप आउट हो गये और इस तरह से उनके और कोहली के बीच की साझेदारी 63 रन पर टूट गयी. पीटरसन की सीधी गेंद खेलने के लिये रैना आगे निकल आये लेकिन वह चूक गये और विकेट के पीछे एबी डिविलियर्स ने अपनी भूमिका निभाने में देर नहीं लगायी.

संयोग देखिये कि कोहली ने पीटरसन के अगले ओवर में भी लांग आफ पर छक्का जड़ा और बायें हाथ के इस स्पिनर ने दूसरे छोर के बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी (2) को आउट करके जश्न मनाया. भारतीय कप्तान ने एक्स्ट्रा कवर पर फाल टु प्लेसिस को आसान कैच थमाया. पिछले मैच में भारत की जीत के नायक यूसुफ पठान (2) ने आते ही मोर्ने मोर्कल की आफ स्टंप से बाहर निकलती खूबसूरत गेंद को छेड़ने की सजा भुगती और विकेट के पीछे कैच देकर पवेलियन लौटे. {mospagebreak} दक्षिण अफ्रीका ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हाशिम अमला (64) की प्रवाहमय पारी के बावजूद बीच में युवराज सिंह (34 रन पर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी और रन लेने में हडबड़ाहट के कारण 118 रन पर पांच विकेट गंवा दिये थे. जेपी डुमिनी (नाबाद 71) ने इसके बाद जोहान बोथा (44) के साथ 70 और रोबिन पीटरसन (31) के साथ 54 रन की साझेदारी करके टीम को सात विकेट पर 265 रन के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया.

Advertisement

अमला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 2000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बने लेकिन युवराज के आक्रमण पर आने के बाद एकदम से मैच का नक्शा बदल गया. दक्षिण अफ्रीका ने लगातार चार ओवर में चार विकेट गंवाये जिसमें से दो विकेट युवराज के खाते में गये जबकि दो बल्लेबाज रन आउट हुए.

युवराज ने अपने तीसरे ओवर में मोर्ने वान विक (15) को स्लिप में कोहली के हाथों कैच कराया, जबकि अगले ओवर में अमला दूसरा रन चुराने के लालच में रन आउट हो गये. एबी डिविलियर्स (3) भी अधिक देर तक नहीं टिक पाये और युवराज के अगले शिकार बने। फाफ डु प्लेसिस (1) के रन आउट होने से दक्षिण अफ्रीका स्कोर पांच विकेट पर 118 रन हो गया.

ऐसे मोड़ पर बोथा और डुमिनी ने संभलकर बल्लेबाजी करके टीम को संकट से उबारा. धोनी ने लगातार गेंदबाजी में बदलाव किये और कुल आठ गेंदबाजों का उपयोग किया. युवराज ने अपने नये स्पैल के शुरू में ही बोथा को स्टंप आउट करवाकर अपना तीसरा विकेट लिया, लेकिन पीटरसन ने डुमिनी को उनकी कमी नहीं खलने दी. डुमिनी आखिर तक क्रीज पर डटे रहे. इस बीच उन्होंने जहीर की गेंद पर चौका जड़कर अपना 12वां अर्धशतक पूरा किया और फिर इसी गेंदबाज पर पारी का एकमात्र छक्का लगाया.

Advertisement

टीमें इस प्रकार हैं:

दक्षिण अफ्रीका: ग्रीम स्मिथ, जोहान बोथा, एबी डी विलियर्स, रोबिन पीटरसन, हाशिम अमला, डेल स्टेन, मोर्ने मोर्केल, जीन पॉल डुमनी, मोर्ने वान विक, लोनवाबो सोतसोबे, फेफ डू प्लेसिस.

भारत: महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, युवराज सिंह, हरभजन सिंह, पार्थिव पटेल, जहीर खान, आशीष नेहरा, मुनफ पटेल, सुरेश रैना, रोहित शर्मा, यूसुफ पठान.

Advertisement
Advertisement