भारत के खिलाफ अगले महीने से शुरू होने वाले टेस्ट और एकदिवसीय श्रृंखला के लिए दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट और एकदिवसीय टीमों की घोषणा कर दी गयी है. आफ स्पिनर जान बोथा ने जहां टेस्ट टीम में वापसी की है वहीं तेज गेंदबाज मखाया एंटनी टीम में स्थान बनाने में कामयाब नहीं हुए हैं.
दो टेस्ट मैच के बाद होने वाली तीन एक दिवसीय मैचों की श्रृंखला के लिए टीम में सलामी बल्लेबाज लूट्स बोसमैन को फिर से शामिल किया गया है. वर्ष 2008 में बांग्लादेश दौरे के बाद बोथा को पहली बार टीम में स्थान मिला है. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के चयन समन्वयक माइक प्रॉक्टर ने कहा है कि बोथा की उपस्थिति से टीम को मजबूती मिलेगी.
प्रॉक्टर ने कहा, ‘एशियाई उपमहाद्वीप में टेस्ट श्रृंखला में विकल्प के तौर पर दूसरा विशेषज्ञ स्पिन गेंदबाज का होना महत्वपूर्ण है.’ इंग्लैंड के खिलाफ स्टैंडर्ड बैंक इंटरनेशनल प्रो 20 की ओर से बोसमैन के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें एकदिवसीय टीम में शामिल किया गया है. बोसमैन ने इस पारी में 94 रन बनाये थे और इससे ग्रीम स्मिथ को ओपनिंग साझेदारी के लिए विश्व रिकार्ड कायम करने में सफलता मिली.
बोसमैन ने 2007 में क्रिकेट विश्वकप में दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया था लेकिन लगातार चोटिल रहने की वजह से उन्हें बाहर होना पड़ा था.