scorecardresearch
 

फुटबॉल विश्‍व कप पर स्पेन ने जमाया कब्‍जा

आंद्रेस इनिस्टा के अतिरिक्त समय के अंतिम क्षणों में किये गये गोल की मदद से स्पेन ने आज हालैंड को 1-0 से हराकर फीफा विश्व कप का खिताब जीता.

Advertisement
X

Advertisement

आंद्रेस इनिस्टा के अतिरिक्त समय के अंतिम क्षणों में किये गये गोल की मदद से स्पेन ने आज हालैंड को 1-0 से हराकर फीफा विश्व कप का खिताब जीता.

स्पेन आठवीं टीम है जो विश्व कप विजेता बनी. वह पहली यूरोपीय टीम है जिसने अपने महाद्वीप से बाहर खिताब जीता जबकि दूसरी यूरो चैंपियन है जो विश्व विजेता बनने में भी सफल रही. स्पेन की इस जीत से आक्टोपस पाल की इस विश्व कप में की गयी आखिरी भविष्यवाणी भी सही साबित हुई.

गोल करने के कई मौके गंवाने के बाद स्पेन आखिर में 116वें मिनट में वह महत्वपूर्ण गोल करने में सफल रहा जिसने उसे 2010 का विश्व चैंपियन बना दिया. डेविड विला की जगह उतरे फर्नांडो टोरेस ने बायी तरफ से गेंद हासिल करके उसे बाक्स में सेसे फैब्रिगास की तरफ बढ़ाया जिन्होंने आंद्रे इनिस्टा को अच्छा पास दिया और बार्सा के इस खिलाड़ी ने इस बार गोल करने में कोई चूक नहीं दिखायी.

Advertisement

नेल्सन मंडेला की साकर सिटी स्टेडियम में थोड़ी देर के लिये उपस्थिति और शकीरा के नृत्य से रोमांचित दर्शकों को शुरू में तेज लेकिन फाउल से भरा खेल देखने को मिला. अपने पहले विश्व कप खिताब के लिये भिड़ रही दोनों टीमों को गोल करने के कुछ अच्छे मौके भी मिले.{mospagebreak}

यूरो चैंपियन स्पेन को पांचवें मिनट में ही बढ़त लेने का सुनहरा मौका मिला लेकिन हालैंड के गोलकीपर मारेथ स्टेकलेनबर्ग की तारीफ करनी होगी जिन्होंने बेहतरीन बचाव करके अपनी टीम पर संकट टाला. झावी की दायीं तरफ से ली गयी फ्री किक पर सर्जिया रामोस ने अचूक हेडर जमाया लेकिन हालैंड के गोलकीपर ने अपनी दायीं तरफ उसका अच्छा बचाव किया.

हालैंड के अर्जेन रोबेन ने 37वें मिनट की कार्नर किक को मार्क वान बोमेल ने जोरिस माथिसेन की तरफ बढ़ाया लेकिन वह आठ गज की दूरी से सही शाट नहीं लगा पाये. हालैंड को गोल करने का सबसे अच्छा मौका पहले हाफ के इंजुरी टाइम में मिला जब वान पर्सी के पास पर रोबेन ने बेहद सटीक और शक्तिशाली शाट जमाया लेकिन कैसीलास ने डाइव लगाकर अपने बायें हाथ से उसे बाहर का रास्ता दिखा दिया.

दूसरे हाफ के शुरू में ही हालैंड के कुएट, श्नाइडर और बोमेल ने आपस में तालमेल का सुदंर नजारा पेश किया लेकिन ग्रेगरी वान डर वील सही तरह से शाट नहीं जमा पाये जो बाहर चला गया. स्पेन को भी इसके तुरंत बाद मौका मिला जब झावी की कार्नर किक पर सेमीफाइनल के नायक कालरेस पुयोल ने जोआन कैपडेविला को गेंद बढ़ायी लेकिन वह हड़बड़ी में निशाने पर शाट नहीं लगा पाये.{mospagebreak}

Advertisement

जान हेटिंगा की गलती से 70वें मिनट में विला मैच का पहला गोल दागने के करीब पहुंच गये थे. उनकी राह में आखिर में हेटिंगा ही रोड़ा बने जिन्होंने छह गज की दूरी से जमाये गये विला के शाट को डाइव लगाकर बचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी . इसके कुछ देर बाद विला का शाट जबकि रामोस का कार्नर पर लगाया गया हेडर क्रास बार से बाहर चला गया.

अतिरिक्त समय के पहले हाफ में स्पेन ने पूरा दबदबा बनाये रखा लेकिन वह कुछ बेहतरीन मौकों का फायदा नहीं उठा पाया. दूसरे मिनट में ही हालैंड के बाक्स के अंदर काफी अफरातफरी देखने को मिली. आंद्रेस इनिस्टा और विला के शाट तो रोक दिये गये लेकिन इस बीच झावी के खिलाफ फाउल के लिये स्पेन ने पेनल्टी मांगी जिसे रेफरी हावर्ड वेब ने नकार दिया.

इसके तीन मिनट बाद इनिस्टा ने सेसे फैब्रिगास को बाक्स में गेंद पहुंचायी जिन्होंने उसे विला को देने के बजाय खुद ही शाट जमाने की कोशिश की जिसे स्टेकलेनबर्ग ने बचा दिया. फैब्रिगास ने इसके सात मिनट बहुत अच्छा मूव बनाकर विला को गेंद थमायी जिन्होंने उसे गोल की तरफ बढ़ रहे जीसस नवास को दिया लेकिन उनका शाट डिफलेक्ट होकर बाहर ही जाली पर लग पाया. इसके दो मिनट बाद फैब्रिगास का शाट मामूली अंतर से बाहर चला गया.{mospagebreak}

Advertisement

दोनों टीमों ने एक दूसरे पर हावी होने के लिये काफी फाउल किये . हालैंड के रोबिन वान पर्सी, मार्क वान बोमेल, निजेल डि जोंग, जियोवानी वान ब्रोंकहोर्स्ट, जान हेटिंगा, रोबेन और ग्रेगरी वान डर वील को पीले कार्ड मिले. हेटिंगा को अतिरिक्त समय में दूसरे पीले कार्ड के कारण लाल कार्ड देखने को मिला जिससे उन्हें बाहर बैठना पड़ा. स्पेन के कार्लस पुयोल, रामोस और जोआन कैपडिविला को पीला कार्ड दिखाया गया.

इससे पहले स्पेन ने खराब फार्म में चल रहे अपने स्टार स्ट्राइकर फर्नांडो टोरेस को फिर से शुरुआती लाइनअप में नहीं दखा . उसके कोच विन्सेंट डेल बोस्क ने उन्हीं 11 खिलाड़ियों को शुरू में मैदान पर उतारा जो जर्मनी के खिलाफ सेमीफाइनल में खेले थे.

हालैंड ने सेमीफाइनल में उरूग्वे के खिलाफ खेलने वाली टीम में दो बदलाव किये. राइट बैक ग्रेगरी वान डर वील और मिडफील्डर निजेल डि जोंग की एक मैच का निलंबन झेलने के बाद वापसी हुई है.

Advertisement
Advertisement