मिस्र में जारी हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच एयर इंडिया के 2 विमानों से देश लौटे लोगों ने विमानन कंपनी पर ज्यादा किराया वसूले जाने का आरोप लगाया है. इनका आरोप है कि कंपनी ने मुंबई तक के टिकट के लिए प्रति व्यक्ति 43 हजार रुपये तक वसूली की है.
मुंबई हवाई अड्डे पर उतरे एक यात्री ने कहा, ‘‘यात्रा टिकट के लिए विमानन कंपनी ने 43 हजार रुपये तक वसूल किया है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि काहिरा के भीषण हालात से हमें बचाकर उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है, लेकिन यात्रा के लिए इतना ज्यादा पैसा वसूले जाने को किसी तरह सही नहीं ठहराया जा सकता है.’’
इसके अलावा कुछ यात्रियों का यह भी कहना है कि विमानन कंपनी ने किराया वसूलते समय स्थिति की गंभीरता की परवाह नहीं की. टिकट कटाने के लिए यात्रियों से कहा गया कि वे किराए की राशि नकद ही दें.
गौरतलब है कि मिस्र में बिगड़े हालात के मद्देनजर वहां फंसे भारतीय नागरिकों को वापस देश लाने के लिए एयर इंडिया के दो विशेष भेजे गए थे और इन्हीं विमानों पर ज्यादा किराया वसूलने का आरोप है.