scorecardresearch
 

भारत के लिए नया सुपरहीरो तैयार करेंगे 'स्पाइडरमैन के जनक'

मल्टीमीडिया कम्पनी पाउ इंटरटेनमेंट के लिए काम करने वाले स्टैन ली भारतीय बाजार के लिए एक असली सुपरहीरो तैयार करने में जुटे हैं.

Advertisement
X
स्पाइडर मैन
स्पाइडर मैन

मल्टीमीडिया कम्पनी पाउ इंटरटेनमेंट के लिए काम करने वाले स्टैन ली भारतीय बाजार के लिए एक असली सुपरहीरो तैयार करने में जुटे हैं. ली की ख्याति स्पाइडरमैन, एक्समैन, फैनटैस्टिक फोर, आयरन मैन, डेअरडेविल, हल्क और थॉर जैसे सुपरहीरो तैयार करने वाले पेशेवर के रूप में है.

Advertisement

ली ने लिक्विड कॉमिक्स के साथ मिलकर भारतीय कलाकारों के सहयोग से एक ऐसा सुपरहीरो तैयार करने की तैयारी शुरू कर दी है, जो ली के पिछले सभी सुपरहीरो चरित्रों की तरह भारतीय बाजार में छा जाने की क्षमता रखेगा. पाउ इंटरटेनमेंट और लिक्विड कॉमिक्स ने गुरुवार को इसकी घोषणा की.

दोनों कंपनियों शुरुआत में भारतीय बाजार में डाउनलोड किए जा सकने वाले वेब और मोबाइल कॉमिक्स की श्रृंखला लांच करेंगी. इसके लिए लिक्विड ने 'ग्राफिक इंडिया' नाम से एक नए प्लेटफार्म की घोषणा की है. इसकी वेबसाइट-ग्राफिकइंडिया डॉट कॉम है.

ली की मदद से दोनों कम्पनियों 'चक्र' नाम का एक सुपरहीरो तैयार करेंगी. यह भारतीय कलाकारों और लेखकों की मदद से तैयार किया जाने वाला भारत का पहला सुपरहीरो होगा.

चक्र के माध्यम से राजू राय नाम के एक ऐसे भारतीय किशोर की कहानी लोगों तक पहुंचाई जाएगी जो तकनीक में शानदार ज्ञान रखता है. राजू अपनी तकनीकी समझ का उपयोग करते हुए मानव की क्षमताओं को बाहर लाने काम करता है.

Advertisement

राजू एक ऐसा सूट तैयार करता है, जिसे पहनते ही आम आदमी के शरीर के अंदर के चक्र सक्रिय हो जाते हैं और वह अपनी क्षमता और काबिलियत से कहीं अधिक बेहतर तरीके से काम करता है.

ली द्वारा तैयार यह सुपरहीरो डिजिटल कॉमिक्स की शक्ल में अप्रैल 2012 में भारतीय बाजार में आएगा. यह पूरी तरह ग्राफिक्सइंडिया डॉट काम की परिसम्पत्ति होगा.

Advertisement
Advertisement