scorecardresearch
 

हम्बनटोटा वनडे: टीम इंडिया ने श्रीलंका को दी शिकस्‍त

सीरीज के पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 21 रन से हरा दिया है. टीम इंडिया ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए 315 रन का लक्ष्‍य रखा था.

Advertisement
X

सीरीज के पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 21 रन से हरा दिया है. टीम इंडिया ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए 315 रन का लक्ष्‍य रखा था.

Advertisement

इसके जवाब में मेजबान टीम निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 293 रन ही बना सकी. टीम की ओर से कुमार संगकारा ने सर्वाधिक 133 रन का योगदान किया.

कुमार संगकारा ने अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 151 गेंदों का सामना किया और 12 चौके लगाए. वह 48वें ओवर की पहली गेंद पर आउट हुए.

थिसारा परेरा ने गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया. गेंदबाजी में उन्होंने 3 विकेट झटके, जबकि बल्ले से उन्होंने सिर्फ 28 गेंदों पर 44 रन निकाले. संगकारा के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी की.

पारी के दूसरे ही ओवर में मध्यम गति के तेज गेंदबाज इरफान पठान ने श्रीलंका को पहला झटका दिया. उन्होंने सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान को पगबाधा आउट किया. उस समय श्रीलंका का स्कोर नौ रन था.

Advertisement

इसके बाद उपुल थरंगा और संगकारा ने 77 रनों की साझेदारी कर टीम को मुश्किलों से उबारने की कोशिश की लेकिन 86 के कुल योग पर थरंगा भी चलते बने. थरंगा ने 47 गेंदों का सामना किया और दो चौकों की मदद से 28 रन बनाए.

थरंगा का स्थान लेने आए दिनेश चांडीमल कुछ खास नहीं कर सके और वह सिर्फ 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. माहेला जयवर्धने के रूप में श्रीलंका का चौथा विकेट गिरा. वह सिर्फ 12 रन ही बना सके. इनके अलावा श्रीलंका का कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका.

भारत की ओर से इरफान पठान, रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव ने 2-2 विकेट झटके, जबकि जहीर खान और प्रज्ञान ओझा के खाते में 1-1 विकेट गया.

टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 314 रन बनाए. टीम की ओर से विराट कोहली ने सर्वाधिक 106 रन का योगदान‍ किया. मेजबान टीम की ओर से परेरा ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके.

टीम इंडिया की पारी का आगाज कुछ खास अच्‍छा नहीं रहा. गौतम गंभीर 3 रन बनाकर ही आउट हो गए. श्रीलंका के तेज गेंदबाज कुलसेकरा ने गंभीर को बोल्‍ड कर टीम इंडिया को पहला झटका दिया.

टीम इंडिया को दूसरा झटका वीरेंद्र सहवाग के रूप में लगा. सहवाग ने शानदार 96 रन बनाए, पर बेहद दुर्भाग्‍यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए.

Advertisement

रोहित शर्मा महज 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्‍हें मैथ्‍यूज ने क्‍लीन बोल्‍ड किया.

विराट कोहली 113 गेंदों में 106 रन बनाकर आउट हुए. अपनी पारी में उन्‍होंने 9 चौके जमाए. कोहली ने अपने वनडे करियर का 12वां शतक जमाया. श्रीलंका के खिलाफ यह उनका चौथा शतक है. कोहली ने इसके साथ ही एक इतिहास भी रच दिया. एकदिवसीय इतिहास में सबसे तेज 12 शतक बनाने वाले वह खिलाड़ी बन गए.

इसके बाद सुरेश रैना और महेंद्र सिंह धोनी ने पांचवें विकेट के लिए 55 गेंदों पर तेजी से 79 रन जोड़े. सुरेश रैना 59 रन बनाकर परेरा के शिकार बने. धोनी को भी 35 के योग पर परेरा ने ही चलता किया.

इरफान पठान 4 गेंदों पर 7 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे. दूसरी छोर पर अश्विन थे, लेकिन वह एक भी गेंद का सामना नहीं कर सके.

श्रीलंका की ओर से परेरा ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके. नुआन कुलसेकारा और एंजेलो मैथ्यूज के खाते में 1-1 विकेट गया.

इससे पहले भारत ने श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम दो स्पिनरों आर अश्विन और प्रज्ञान ओझा के साथ उतरी, जबकि डोप कलंकित लेग स्पिनर राहुल शर्मा को अंतिम एकादश में जगह नहीं मिली. श्रीलंकाई टीम में रंगाना हेराथ ने जीवन मेंडिस की जगह ली.

Advertisement

दोनों टीमें इस प्रकार है:
भारत: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, गौतम गम्भीर, विराट कोहली, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, इरफान पठान, रविचंद्रन अश्विन, जहीर खान, उमेश यादव और प्रज्ञान ओझा.

श्रीलंका: माहेला जयवर्धने (कप्तान), तिलकरत्ने दिलशान, उपुल थरंगा, कुमार संगकारा, दिनेश चांडीमल, एंजेलो मैथ्यूज, लाहिरू थिरिमाने, थिसारा परेरा, नुवान कुलासेकरा, लसिथ मलिंगा और रंगना हेराथ.

Advertisement
Advertisement