scorecardresearch
 

रविशंकर ने स्कूल संबंधी बयान से किया इंकार

आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने बुधवार को अपने उस बयान से इंकार किया कि सरकारी स्कूलों में नक्सली पैदा होते हैं, इसलिए उन्हें बंद कर देना चाहिए. 'आर्ट आफ लीविंग' के संस्थापक ने एक बयान में कहा कि मैंने यह नहीं कहा था कि सभी सरकारी स्कूलों में नक्सलवाद पनपता है. इन स्कूलों से महान प्रतिभाएं निकली हैं.

Advertisement
X
श्री श्री रविशंकर
श्री श्री रविशंकर

आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने बुधवार को अपने उस बयान से इंकार किया कि सरकारी स्कूलों में नक्सली पैदा होते हैं, इसलिए उन्हें बंद कर देना चाहिए. 'आर्ट आफ लीविंग' के संस्थापक ने एक बयान में कहा कि मैंने यह नहीं कहा था कि सभी सरकारी स्कूलों में नक्सलवाद पनपता है. इन स्कूलों से महान प्रतिभाएं निकली हैं.

अध्यात्मिक गुरु ने कहा कि मैंने नक्सली इलाकों में बीमार सरकारी स्कूलों का हवाला दिया था. नक्सलवाद की ओर मुड़ने वालों ने इन स्कूलों से पढ़ाई की है.

उन्होंने कहा कि नक्सल प्रभावित इलाकों में आर्ट आफ लीविंग 185 मुफ्त स्कूल संचालित कर रहा है. रविशंकर ने कहा कि शिक्षा द्वारा शांति फैलाने के प्रयासों में और संस्थाओं को शामिल होना चाहिए.

Advertisement
Advertisement