दिल्ली के सेंट स्टीफेंस कॉलेज में कटऑफ लिस्ट देखने पहुंचे ज्यादातर अभिभावकों को निराशा हाथ लगी. तमाम विषयों में 1-7 फीसदी तक बढ़ोतरी की गई है. हालत ये है कि 90 पर्सेंट मार्क्स के साथ आरक्षित कैटेगरी में भी एडमिशन मुमकिन नहीं दिखता.
पिछले साल की तुलना में इस बार सबसे ज्यादा 7 पर्सेंट बढ़ोतरी फिलॉसफी ऑनर्स में हुई है. इंग्लिश ऑनर्स में करीब डेढ़ पर्सेंट, तो केमेस्ट्री ऑनर्स का कटऑफ भी 4 पर्सेंट ज्यादा है. इकॉनोमिक्स ऑनर्स का कटऑफ 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 97.75 पहुंच गया है. साथ हिस्ट्री ऑनर्स में भी 1 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है.
गौरतलब है कि सेंट स्टीफेंस कॉलेज में 420 सीटें है, जिसके लिए करीब 23 हज़ार छात्रों ने आवेदन किया था.
सेंट स्टीफेंस कॉलेज का एडमिशन प्रोसेस डीयू से अलग होता है, लेकिन जिस तरीके से स्टीफेंस की कटऑफ में बढ़ोतरी हुई है, इससे साफ इशारा मिलता है कि इस बार डीयू की कटऑफ में भी भारी बढ़ोतरी हो सकती है.
गौरतलब है कि डीयू के तमाम कॉलेजों की पहली कटऑफ लिस्ट 26 जून को जारी की जायेगी.