scorecardresearch
 

स्टार ग्रुप को मिला क्रिकेट प्रसारण अधिकार

स्टार इंडिया ने जुलाई 2012 से मार्च 2018 तक भारतीय सरजमीं पर होने वाले क्रिकेट के प्रसारण अधिकार 75 करोड़ डॉलर (लगभग 3851 करोड़ रुपए) की बोली लगाकर हासिल कर लिए है.

Advertisement
X

स्टार इंडिया ने जुलाई 2012 से मार्च 2018 तक भारतीय सरजमीं पर होने वाले क्रिकेट के प्रसारण अधिकार 75 करोड़ डॉलर (लगभग 3851 करोड़ रुपए) की बोली लगाकर हासिल कर लिए है. स्टार ग्रुप ने ये अधिकार मल्टी स्क्रीन मीडिया को पछाड़ते हुए हासिल किए.

Advertisement

भारत में क्रिकेट के प्रसारण, इंटरनेट और मोबाइल अधिकारों के लिए चार कंपनियां होड़ में थीं जिनमें से स्टार टीवी ने बाजी मार ली. स्टार टीवी ने सबसे ऊंची बोली लगाकर कुल 96 मैचों के लिए प्रसारण अधिकार हासिल किए हैं.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष एन श्रीनावसन ने प्रसारण अधिकार देने की घोषणा करते हुए कहा कि बोर्ड इस करार से खुश है. क्योंकि इस बोली से मीडिया अधिकारों का सही आकलन हुआ है.

स्टार समूह को औसतन प्रत्येक मैच के लिए 40 करोड़ रुपये देने होंगे जबकि पहले निम्बस ग्रुप औसतन प्रति मैच 32.5 करोड़ रुपये की राशि अदा कर रहा था.

गौरतलब है कि समय पर करार की राशि का भुगतान नहीं होने के कारण पिछले वर्ष दिसंबर माह में बीसीसीआई ने निंबस कम्युनिकेशन के साथ प्रसारण करार खत्म कर दिया था.

Advertisement
Advertisement