गीतिका सुसाइड मामले में अरुणा चड्ढा और गोपाल कांडा से पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस को अब इंतजार है अंकिता का. अपने सुसाइड नोट में गीतिका ने अरुणा और गोपाल कांडा के साथ-साथ अंकिता के नाम का भी जिक्र किया था. अंकिता से पूछताछ के लिए पुलिस ने 20 सवालों की एक फेहरिस्त तैयार की है.
सूत्रों के मुताबिक अंकिता शनिवार देर रात सिंगापुर से दिल्ली पहुंचेगी. अंकिता की बहन ने आजतक से बातचीत में साफ किया है कि अंकिता पूरी तरह से पुलिस के साथ सहयोग करेगी.
रविवार को दिल्ली पुलिस के चार अधिकारियों की टीम से अंकिता से पूछताछ शुरु करेगी. अंकिता से पूछताछ के लिए पुलिस ने 20 सवालों की एक फेहरिस्त भी तैयार की है. सूत्रों के मुताबिक पुलिस अंकिता से चंद ऐसे सवाल पूछ सकती है.
सवाल नंबर 1- आप कांडा को कब से और कैसे जानती हैं ?
सवाल नंबर 2- गीतिका ने सुसाइड नोट में आप पर कांडा के साथ अनैतिक संबंधों का आरोप लगाया था, इस पर आपका क्या कहना है?
सवाल नंबर 3- आप गीतिका से कब मिलीं ?
सवाल नंबर 4- गोवा में आपके और गीतिका के झगड़े की सच्चाई क्या है ?
सवाल नंबर 5- गीतिका और कांडा के बीच कैसे रिश्ते थे ?
सवाल नंबर 6- आप सिंगापुर कब और क्यों गईं ?
सवाल नंबर 7- गीतिका ने एमडीएलआर की नौकरी कब और क्यूं छोड़ी ?
सवाल नंबर 8- एमिरेट्स में नौकरी के दौरान कांडा और अरुणा गीतिका को परेशान कर रहे थे ?
सवाल नंबर 9- अरुणा ने कई बार गीतिका के गर्भपात की बात कही, आप इस बारे में क्या जानती हैं ?
सवाल नंबर 10- आखिर गीतिका और कांडा एक दूसरे से क्या चाहते थे ?
अंकिता से अकेले में पूछताछ करने के साथ ही दिल्ली पुलिस अरुणा, कांडा और अंकिता को एक साथ बिठाकर भी पूछताछ कर सकती है. पुलिस को अंकिता से पूछताछ से काफी उम्मीदें हैं लेकिन लाख टके का सवाल ये ही है कि क्या अंकिता पुलिस के सामने गीतिका से जुड़े सारे राज से पर्दा उठाएगी.