स्टीलबर्ड ब्रांड नाम से हेलमेट का कारोबार करने वाली कंपनी स्टीलबर्ड हाईटेक इंडिया अगले महीने शटर वाला हेलमेट पेश करेगी जिसमें हेलमेट के ऊपरी हिस्से में लगा शटर खोलने पर चालक को पसीने की दुर्गंध से छुटकारा मिल सकेगा.
कंपनी डबल वाइजर के साथ मोटोक्रास हेलमेट लाने की भी तैयारी में है.
कंपनी के प्रबंध निदेशक राजीव कपूर ने कहा, ‘हमारी अगली पेशकश शटर वाला हेलमेट होगी. इसे अगले महीने बाजार में पेश किया जाएगा.’ मोटोक्रास हेलमेट पर काम कर रही है जिसे अगले छह महीने में पेश किए जाने की संभावना है.
भारत में कार्बन फाइबर से बना हेलमेट पेश करने वाली पहली कंपनी स्टीलबर्ड के कारोबार में निर्यात का योगदान करीब 50 प्रतिशत है. कपूर ने कहा कि कुछ महीने पहले लांच किए गए कार्बन फाइबर हेलमेट की अभी तक 100 से कम इकाइयों की बिक्री की गई है और लोगों में धीरे.धीरे जागरूकता बढ़ने के साथ इसकी बिक्री जोर पकड़ने की उम्मीद है.
उल्लेखनीय है कि कार्बन फाइबर से बना हेलमेट जहां वजन में काफी हल्का होता है, वहीं यह पारंपरिक हेलमेट के मुकाबले बहुत मजबूत होता है. अभी तक देश में यह आयात के जरिए उपलब्ध था.