चेन्नई सुपरकिंग्स के मुख्य कोच और न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग ने अपनी राष्ट्रीय टीम का मुख्य कोच बनने की संभावना से इनकार किया है.
न्यूजीलैंड के कोच जॉन राइट ने हाल में इस्तीफा दे दिया था और उनकी जगह लेने के लिये फ्लेमिंग को प्रबल दावेदार माना जा रहा था.
फ्लेमिंग ने कहा कि अभी उनके बच्चे छोटे हैं और वह अपने परिवार को अधिक समय देना चाहते हैं. वह इस समय लगातार लंबे दौरों पर जाने की स्थिति में नहीं हैं.
उन्होंने लाइव स्पोर्ट रेडियो से कहा, ‘वास्तव में मैं ऐसा स्वार्थवश नहीं कर रहा हूं. मैंने आईपीएल में दो महीने का आनंद लिया क्योंकि वहां मेरा कार्य और कार्यक्रम तय है जबकि राष्ट्रीय टीम के साथ आपको लगातार व्यस्त रहना होगा.’
फ्लेमिंग ने कहा, ‘मेरे कई खिलाड़ियों के साथ अच्छे संबंध हैं. मैं उनके साथ उनके खेल को लेकर बात करता हूं और हो सकता है कि इस वजह से मैं कभी टीम से जुड़ जाउं लेकिन फिलहाल ऐसी कोई संभावना नहीं है.’
फ्लेमिंग ने 2008 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. उन्हें 2009 में भी एंडी मोल्स की जगह न्यूजीलैंड के कोच का दावेदार माना जा रहा था लेकिन तब भी उन्होंने पारिवारिक कारणों से यह पद संभालने से इनकार कर दिया था.