scorecardresearch
 

सचिन के 'अंतिम संस्कार' करने वाले विज्ञापन पर बवाल‎

सचिन तेंदुलकर को अंतिम संस्कार करते और युवराज सिंह को कब्र खोदते देखकर आपको कैसा लगेगा, एक विज्ञापन में भारत के टॉप क्रिकेट स्टार्स ऎसा ही करते नजर आ रहे हैं. सहारा क्यू शॉप के टीवी कमर्शल में सचिन, युवराज सिंह, महेन्द्र सिंह धोनी, वीरेंद्र सहवाग और विराट कोहली यह दिखाते नजर आ रहे हैं कि अगर आपने सहारा क्यू शॉप से खरीददारी नहीं की, तो आपको गंभीर नतीजे भुगतने होंगे.

Advertisement
X
सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर

Advertisement

सचिन तेंदुलकर को अंतिम संस्कार करते और युवराज सिंह को कब्र खोदते देखकर आपको कैसा लगेगा, एक विज्ञापन में भारत के टॉप क्रिकेट स्टार्स ऎसा ही करते नजर आ रहे हैं. सहारा क्यू शॉप के टीवी कमर्शल में सचिन, युवराज सिंह, महेन्द्र सिंह धोनी, वीरेंद्र सहवाग और विराट कोहली यह दिखाते नजर आ रहे हैं कि अगर आपने सहारा क्यू शॉप से खरीददारी नहीं की, तो आपको गंभीर नतीजे भुगतने होंगे.

सहारा इंडिया परिवार पहली बार पूरी तरह से मिलावट फ्री होने का कॉन्सेप्ट लगाकर रीटेल मार्केट में उतरा है. इस विज्ञापन को देखकर यह लगता है कि अगर आप सहारा क्यू शॉप से खाने-पीने की चीजें नहीं खरीदेंगे, तो आपको इसका खामियाजा भुगतना होगा. इस विज्ञापन में सचिन एक मटका लेकर ब्रेकफास्ट कर रहे परिवार का चक्कर काट रहे हैं, जैसे की मानो अंतिम संस्कार से पहले की रस्म निभा रहे हों. इसी तरह से युवराज सिंह भी एक बच्चे के सामने कब्र खोद रहे हैं. अपने स्टार्स का यह रूप कई फैन्स को पसंद नहीं आया है.

Advertisement

खासकर सचिन, जो कि सांसद भी हैं, उनका इस तरह के अशुभ सीन वाले विज्ञापन में काम करना लोगों को पसंद नहीं आ रहा. यहां तक कि बीसीसीआई को भी इस विज्ञापन को लेकर बहुत शिकायतें मिल रही हैं.

सूत्रों के मुताबिक चारों तरफ हो रही आलोचना के बाद अब सचिन भी चाहते हैं कि या तो यह विज्ञापन वापस ले लिया जाए, या फिर इससे कुछ शॉट्स हटा दिए जाएं. बीसीसीआई ने भी इस विज्ञापन को हटाने के लिए कहा है. पूरे देश में इस वक्त बहुत बडी बहस छिड गई है कि आखिरकार भारतीय क्रिकेटर ऎसा क्यों कर रहे हैं.

कहीं ऎसा न हो, कि नई रीटेल चेन को प्रमोट करने के चक्कर में अपनी लोकप्रियता की ही कब्र खुद जाए. विज्ञापन साफ-साफ इशारा करता है कि ऎसा न करने पर आपकी मौत हो जाएगी. इस विज्ञापन में सचिन और युवराज जहां आखिरी रस्में निभाते दिख रहे हैं, वहीं सहवाग और कोहली लोगों को अस्पताल पहुंचाने की तैयारी करते नजर आ रहे हैं. सवाल उठ रहे हैं कि क्या इस ऎड में परफॉर्म करने से पहले इन क्रिकेटर्स ने स्क्रिप्ट भी पढी थी, या नहीं.

Advertisement
Advertisement