scorecardresearch
 

निचले असम में टकराव की छिटपुट घटनाएं, मृतक संख्या 45 हुई

निचले असम के जिलों में एक शव मिलने के बाद यहां हिंसा में मरने वालों की संख्या 45 हो गई जबकि सेना ने अशांत कोकराझार में फ्लैगमार्च किया और कुछ प्रभावित जिलों में कर्फ्यू में ढील दी गई.

Advertisement
X

Advertisement

निचले असम के जिलों में एक शव मिलने के बाद यहां हिंसा में मरने वालों की संख्या 45 हो गई जबकि सेना ने अशांत कोकराझार में फ्लैगमार्च किया और कुछ प्रभावित जिलों में कर्फ्यू में ढील दी गई.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि धुबरी जिले की गौरांग नदी में एक शव तैरता मिला. हिंसा के आठवें दिन भी 11 लोग लापता बताए जाते हैं. उन्होंने बताया कि बक्सा जिले में अल्पसंख्यक प्रवासियों तथा बोडो समुदाय के बीच गुरुवार को झड़प की खबरें थीं. यहां के देवधर गांव के सिमला में अज्ञात व्यक्तियों ने तीन मकानों में आग लगा दी. लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ.

दंगा प्रभावित तीन जिलों कोकराझार, चिरांग और धुबरी में हमले की छिटपुट घटनाएं हुईं और दो समुदायों के बीच टकराव भी हुआ. सूत्रों ने बताया कि कोकराझार जिले में सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई है. धुबरी जिले में कफ्र्यू में सुबह आठ बजे से रात दस बजे तक ढील दी गई है. चिरांग में रात्रिकालीन कर्फ्यू जारी रहेगा.

Advertisement

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कोकराझार जिले की स्थिति का जायजा लेने शनिवार को आएंगे. इस जिले में हताहतों की संख्या सर्वाधिक है. दो दिन तक बाधित रहने के बाद बहाल रेल सेवाएं सामान्य रूप से चल रही हैं. सूत्रों ने बताया कि करीब दो लाख लोग 250 राहत शिविरों में रह रहे हैं.

असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमांता बिस्वा सरमा ने बताया कि कोकराझार, बोंगईगांव, चिरांग, बक्सा और धुबरी में गुरुवार को चिकित्सा दल भेजे गए थे. इनके अलावा 55 अतिरिक्त डॉक्टरों को भी भेजा गया है. गुवाहाटी मेडिकल कालेज के डॉक्टरों का एक दल कोकराझार में ही है.

Advertisement
Advertisement