पाकिस्तान के पंजाब और पख्तूनख्वा प्रांतों में गुरुवार को 6.1 तीव्रता वाला भूकंप आया लेकिन जानमाल की हानि की अभी तक कोई खबर नहीं मिली है.
यह भूकंप शाम करीब सात बजे आया और इसे करीब पांच सेकेंड तक महसूस किया गया. इसके बाद भी कुछ और झटके महसूस किये गये.
भूकंप को इस्लामाबाद, लाहौर तथा पंजाब के कई हिस्सों, पेशावर और पख्तूनख्वा में महसूस किया गया.
भूकंप के कारण लोग विभिन्न जगहों पर अपनी इमारतों से निकल आये.