टीम को त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला के फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को लगता है कि भारतीय टीम 'हताश' है.
वार्नर के मुताबिक भारतीय टीम के प्रतिभावान खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन को देखकर वह हैरान हैं.
सिडनी क्रिकेट मैदान (एससीजी) पर रविवार को मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने त्रिकोणीय श्रृंखला के अंतर्गत खेले गए दसवें मुकाबले में भारत को 87 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंचने में सफल रहा जबकि भारतीय टीम के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें लगभग समाप्त हो चुकी है. वार्नर ने इस मैच में शानदार 68 रन बनाए थे.
भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इस मुकाबले में दो विवादास्पद अंपायरिंग पर निराशा जताई थी जो उनके खिलाफ गया था. इस पर वार्नर का कहना है कि यह भारतीयों की हताशा को दर्शाता है.
समाचार पत्र 'सिडनी मॉर्निग हेराल्ड' ने वार्नर के हवाले से लिखा है, 'मौजूदा गर्मियों में हम भारतीयों की हताशा को देख सकते हैं. वह इससे बाहर निकलने की कोशिश कर रहे हैं. टेस्ट श्रृंखला उन्हें 0-4 से गंवानी पड़ी और अब एकदिवसीय मैचों में वह अच्छा नहीं कर रहे हैं. इसलिए वे खेल के दौरान किसी भी चीज पर अपील कर रहे हैं.'
वार्नर का कहना है कि क्रिकेट के किसी भी प्रारूप के मद्देनजर भारतीय टीम में विश्व स्तरीय बल्लेबाजी क्रम मौजूद है लेकिन उनके प्रदर्शन, खासकर बल्लेबाजी को देखकर वह हैरान हैं.
बकौल वार्नर, 'वह बहुत-बहुत अच्छी टीम है और उनमें कई अच्छे खिलाड़ी हैं. निश्चितरूप से उन्होंने अपना हित नहीं खोया है। वे केवल एक मुकाबले में हारे हैं.