scorecardresearch
 

2जी घोटाले का 60 फीसदी पैसा सोनिया के पास: सुब्रमण्‍यम स्‍वामी

जनता पार्टी के नेता सुब्रमण्‍यम स्‍वामी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि 2जी घोटाले का 60 फीसदी पैसा सोनिया गांधी के पास है.

Advertisement
X
सुब्रमण्‍यम स्‍वामी
सुब्रमण्‍यम स्‍वामी

जनता पार्टी के नेता सुब्रमण्‍यम स्‍वामी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि 2जी घोटाले का 60 फीसदी पैसा सोनिया गांधी के पास है.

Advertisement

2जी स्‍पेक्‍ट्रम केस में सुप्रीम कोर्ट के अहम फैसले के बाद आजतक से खास बातचीत में सुब्रमण्‍यम स्‍वामी ने कहा कि पी. चिदंबरम के खिलाफ उनके पास काफी सबूत हैं. उन्‍होंने कहा कि समय आने पर ये सबूत कोर्ट में पेश किए जाएंगे.

2जी घोटाले में यूपीए सरकार के मंत्रियों की जवाबदेही के सवाल पर स्‍वामी ने कहा कि कपिल सिब्‍बल बेशर्म हैं. इस मामले में उन्‍हें पहले ही इस्‍तीफा दे देना चाहिए था. साथ ही सुब्रमण्‍यम स्‍वामी ने कहा कि सलमान खुर्शीद को भी इस्‍तीफा देना चाहिए.

जब सुब्रमण्‍यम स्‍वामी से यह पूछा गया कि क्‍या वे केंद्रीय मंत्रियों के इस्‍तीफे इसलिए मांग रहे हैं, ताकि स्‍वयं उनके टेलीकॉम मंत्री बनने का रास्‍ता साफ हो सके, स्‍वामी ने कहा कि उन्‍हें मंत्री बनने का कोई शौक नहीं है. हालांकि उन्‍होंने साफ शब्‍दों में यह स्‍वीकार किया कि चूंकि वे सियासत में हैं, इसलिए पावर में आना चाहते हैं.

Advertisement

सरकार की नीतियों में खामियों की चर्चा करते हुए स्‍वामी ने उदाहरण के तौर पर कहा कि यूनीनॉर एक ब्‍लैकलिस्‍टेड कंपनी है, इसलिए उसे लाइसेंस नहीं दिया जाना चाहिए था. बहरहाल, 2जी केस में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सुब्रमण्‍यम स्‍वामी के तेवर और तल्‍ख हो गए हैं.

Advertisement
Advertisement