पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर कबायली इलाके की एक बाजार में शुक्रवार को हुए आत्मघाती बम विस्फोट में कम से कम 15 लोग मारे गए और 10 अन्य घायल हो गए.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने स्थानीय टीवी चैनल के हवाले से बताया कि कुर्रम एजेंसी के पराचिनार शहर में दोपहर 1.50 बजे विस्फोट हुआ. यह स्थान अफगानिस्तान की सीमा से 15 किमी दूर स्थित है.
विस्फोट से आसपास की दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं. पाकिस्तान में लगातार दो दिनों में हुआ यह तीसरा विस्फोट है. देश के पश्चिमोत्तर प्रांत में गुरुवार को दोनों विस्फोट हुए थे. एक विस्फोट ऊपरी दीर इलाके में हुआ, जिसमें सरकार समर्थक 3 स्थानीय सुरक्षाकर्मी मारे गए और 7 घायल हुए.