देश में खुदकुशी की खबरों की बाढ़ सी आ गई है. कोई भी दिन ऐसा नहीं गुजरता जब कहीं न कहीं से खुदकुशी की खबर ना मिलती हो. महानगर ही नहीं कस्बों में भी लोग अपनी समस्याओं से निजात पाने के लिए खुदकुशी का रास्ता अपना रहे हैं.
कहीं कारण गरीबी है तो कहीं पारिवारिक कलह. वैसे कारण चाहे जो भी हो लेकिन ऐसी घटनाएं सोचने को मजबूर तो करती ही हैं कि कहीं हमारा सामाजिक तानाबाना बिखर तो नहीं गया है, जो लोग अपनी ही जीवनलीला समाप्त करने पर उतारू हो रहे हैं.
दिल्ली में 6 लोगों ने मौत को गले लगाया
शुक्रवार के दिन खुदकुशी की घटनाओं से दहल गया दिल्ली का दिल. एक दो नहीं चार घरों में जिंदगी हार गई और छह लोगों ने मौत को गले लगा लिया. कहीं गरीबी, कहीं बीमारी तो कहीं हताशा. वजह भले ही अलग-अलग हो, क्या उनके लिए उम्मीद की छोटी सी लौ भी नहीं बची थी कि उन्होने जिंदगी से इस तरह मुंह मोड़ लिया.
सबसे पहले बात सुभाष नगर की, जहां घटना तो एक दिन पहले की है लेकिन लोगों को आज इसका पता चला. यहां पति-पत्नी और 20 साल की बेटी, तीनों ने अपने घर में खुदकुशी कर ली.
दूसरी घटना है राजधानी के रानीबाग इलाके की जहां एक शख्स की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. लाश उसके घर के बाथरूम में मिली. मरने वाले व्यक्ति का नाम रजत नागपाल था. पुलिस के मुताबिक रजत के शरीर पर कई जगह पर धारदार हथियार के निशान हैं. रजत के घरवालों के मुताबिक उसे डिप्रेशन की शिकायत थी. इस वजह से वो काफी परेशान रहता था. वो घर से बाहर भी कम ही निकलता था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
राजधानी के नरेला इलाके में एक युवक ने एकतरफा प्यार में निराश होकर खुदकुशी कर ली. युवक ने अपने आपको गोली मार ली. उसकी अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक युवक पेट में गोली लगी थी. युवक एक दिन पहले ही पंजाब से दिल्ली आया था और अपने किसी जानकार के घर रुका था. शख्स का नाम अमन था.
पुलिस के मुताबिक अमन अमृतसर की रहने वाली माया नाम की एक महिला से एक तरफा प्यार करता था. माया कुछ समय से नरेला में ही रह रही थी. सुबह अमन माया के घर पहुंचा और उसे अपने साथ ले जाने की जिद करने लगा. माया के मना करने के बाद उसने उसी के घर में अपने आप को गोली मार ली. फ़िलहाल पुलिस ने शव को जांच के लिए भेज दिया है.
दिल्ली के सुल्तानपुरी में एक महिला ने गरीबी से तंग आकर आत्महत्या कर ली. महिला की छह बेटियां हैं. आस-पास के लोगों का कहना है कि दो बेटियों की किसी तरह शादी हो गयी थी लेकिन पैसों की तंगी से वो परेशान रहा करती थी.
यूपी के बांदा में पारिवारिक कलह से हारी जिंदगी
उधर उत्तर प्रदेश के बांदा में एक महिला ने अपने पांच बच्चों समेत खुदकुशी कर ली. महिला ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि पति के साथ रोज रोज के झगड़ों से वो तंग आ गई है. महिला का पति पुलिस में है. कमला नाम की इस महिला की उम्र करीब 37 साल थी और वो शिक्षा विभाग में शिक्षामित्र थी. पति के अत्याचार से आजिज आकर महिला ने अपने दो बेटे और तीन बेटियां के साथ खुदकुशी कर ली. आसपास के लोगों का कहना है कि महिला अपने पति के आए दिन शराब पीकर पारपीट करने से परेशान थी.
भोपाल में पूर्व सांसद ने की खुदकुशी
भोपाल में बीमारी से आजिज आकर एक पूर्व सांसद ने खुदकुशी कर ली. बीजेपी के पूर्व सांसद सुशील चंद्र वर्मा की उम्र 85 साल हो चुकी थी और वो लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे. सुशील चंद्र वर्मा भोपाल से तीन बार बीजेपी के सांसद रह चुके हैं और मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव भी रहे. बीमारी का दर्द बर्दाश्त नहीं हुआ तो पूर्व सांसद ने खुदकुशी कर ली.
85 साल के सुशील चंद्र वर्मा की लाश उनके घर के सामने मिली. वर्मा ने अपने घर की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी थी. उन्हें तत्काल पास के निजी अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. पुलिस को उनके घर से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें वर्मा लिखा है कि वो अपनी बीमारी से परेशान थे इस वजह से जान दे रहे हैं.