scorecardresearch
 

अजलान शाह कपः मलेशिया को हरा भारत ने उम्मीदें कायम रखीं

पांच बार के चैंपियन भारत ने मेजबान मलेशिया को 3-2 से हराकर सुल्तान अजलान शाह कप हॉकी टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदें कायम रखीं. ब्रिटेन से हार झेलने के बाद भारत ने शुरू से ही तेजतर्रार खेल दिखाया लेकिन वह मलेशिया को वापसी करने से भी नहीं रोक पाया.

Advertisement
X
अजलान शाह कप
अजलान शाह कप

पांच बार के चैंपियन भारत ने मेजबान मलेशिया को 3-2 से हराकर सुल्तान अजलान शाह कप हॉकी टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदें कायम रखीं. ब्रिटेन से हार झेलने के बाद भारत ने शुरू से ही तेजतर्रार खेल दिखाया लेकिन वह मलेशिया को वापसी करने से भी नहीं रोक पाया.

Advertisement

दिन का आकषर्ण हालांकि ग्रेट ब्रिटेन की अर्जेंटीना के हाथों 2-3 से हार रही.

न्यूजीलैंड लगातार तीन मैच में जीत से नौ अंक लेकर शीर्ष पर है. अर्जेंटीना और भारत दोनों के चार-चार मैच में छह अंक हैं. मलेशिया के खिलाफ के मैच में भारतीय रक्षापंक्ति को कुछ विषम पलों से जूझना पड़ा. गोलकीपर भरत छेत्री ने अच्छा खेल दिखाया.

उन्होंने दूसरे मिनट में ही तेंगकू अहमद का शॉट रोका और फिर छठे मिनट में शहारून नबील को पेनल्टी कॉर्नर पर गोल नहीं करने दिया. इसके दो मिनट बाद मलेशिया के युवा स्ट्राइकर फैज़ल सारी ने खुले गोल के सामने गेंद बाहर मार दी. शुरुआती हमलों के बाद मलेशियाई टीम बैकफुट पर चली गयी.

दानिश मुज्तबा ने दसवें मिनट में सर्वजीत सिंह के शॉट को डिफलेक्ट करके गोल में बदल डाला और अगले मिनट में ही शिवेंद्र सिंह ने गोल कर दिया. मलेशिया के मध्यांतर के बाद चौथे मिनट में ही गोल किया.

Advertisement

उसकी तरफ से मोहम्मद अमीन ने दूसरे पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला लेकिन भारत ने जवाबी हमला करके एक मिनट बाद ही तुषार खांडेकर ने रिबाउंड पर किये गये गोल से 3-1 की बढ़त बना दी. मोहम्मद फितरी सारी ने इसके बाद मलेशिया की तरफ से खूबसूरत मैदानी गोल किया. इसके बाद उसके खिलाड़ियों ने बराबरी का गोल करने की पूरी कोशिश की.

उन्हें तीन पेनल्टी कॉर्नर भी मिले लेकिन भारतीय रक्षकों ने उन्हें बचा दिया. मलेशिया ने इससे पहले अपने दोनों मैच ड्रा खेले थे और यह उसकी टूर्नामेंट में पहली हार है.

Advertisement
Advertisement