scorecardresearch
 

हिन्‍दुस्‍तान की बेटी फिर चली अंतरिक्ष की ओर

भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके दो सहयोगी एक रूसी अंतरिक्ष यान से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) के लिए रवाना हो गए.

Advertisement
X

भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके दो सहयोगी एक रूसी अंतरिक्ष यान से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) के लिए रवाना हो गए.

Advertisement

रूसी अंतरिक्ष यान सोयुज टीएमए-05एम भारतीय समयानुसार आठ बज कर दस मिनट पर कजाखस्तान के बैकॉनूर अंतरिक्ष केंद्र से रवाना हुआ. सुनीता के साथ रूसी अंतरिक्ष यात्री यूरी मलेनचेन्को और जापान के अंतरिक्ष यात्री अकीहिको होशिदे भी आईएसएस गए हैं.

आईएसएस के ‘एक्सपेडिशन 32’ के सदस्यों के लिए 46 वर्षीय सुनीता की भूमिका एक फ्लाइट इंजीनियर की होंगी. वह अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचने के बाद एक्सपेडिशन 33 की कमांडर बन जाएंगी.

सुनीता के पिता गुजरात के रहने वाले हैं. वर्ष 1998 में नासा ने सुनीता को अंतरिक्ष यात्री के तौर पर चुना था. उन्होंने एक्सपेडिशन 14 की सदस्य के तौर पर आईएसएस भेजा गया और उन्होंने एक्सपेडिशन 15 में भाग लिया था.

सर्वाधिक लंबी यानी 195 दिन की अंतरिक्ष यात्रा करने वाली महिला का रिकॉर्ड सुनीता के नाम है.

सुनीता ने वर्ष 1995 में फ्लोरिडा इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से पीजी डिग्री ली. अंतरिक्ष में सुनीता और उनके टीम सहयोगियों की योजना लंदन में होने जा रहे समर ओलंपिक के मौके पर ऑर्बिट में एक खेल आयोजन करने की है.

Advertisement
Advertisement