scorecardresearch
 

'जिस्‍म 2' के लिए कुछ भी करने को तैयार सनी लियोन

फिल्म 'जिस्म-2' में मुख्य भूमिका निभा रही भारतीय मूल की कैनेडियाई पॉर्न स्टार सनी लियोन इन दिनों अपने हिन्दी उच्चारण पर काम कर रही हैं. उनका कहना है कि हिन्दी बोलना उनका जन्मसिद्ध अधिकार है.

Advertisement
X

फिल्म 'जिस्म-2' में मुख्य भूमिका निभा रही भारतीय मूल की कैनेडियाई पॉर्न स्टार सनी लियोन इन दिनों अपने हिन्दी उच्चारण पर काम कर रही हैं. उनका कहना है कि हिन्दी बोलना उनका जन्मसिद्ध अधिकार है.

Advertisement

लियोन माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा कि मेरे चारों ओर लोगों को शायद लगता है कि मैं पागल हूं. मैं जो भी हिन्दी में सुनती हूं, उसे जोर से दोहराती हूं. 'जिस्म.2' के लिए कुछ भी करूंगी. मैं समझती हूं कि हिन्दी और पंजाबी बोलना मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है क्योंकि मैं भारतीय हूं. 'जिस्म-2' ने मुझे फिल्मों में शुरूआत का बड़ा मौका दिया है.

टीवी रिएल्टी शो 'बिग बॉस-5' में हिस्सा लेने के बाद लियोन भारत में एक जाना-माना नाम बन गया है.

Advertisement
Advertisement