scorecardresearch
 

'नफरत की दुनिया' छोड़ गए राजेश खन्ना

बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना का लम्बी बीमारी के बाद बुधवार को निधन हो गया. वह 69 वर्ष के थे. उनके पारिवारिक सूत्र ने कहा कि उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को सुबह 11 बजे किया जाएगा.

Advertisement
X
राजेश खन्ना
राजेश खन्ना

बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना का लम्बी बीमारी के बाद बुधवार को निधन हो गया. वह 69 वर्ष के थे. उनके पारिवारिक सूत्र ने कहा कि उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को सुबह 11 बजे किया जाएगा.

Advertisement

'काका' नाम से मशहूर अभिनेता अपने पीछे पत्नी डिम्पल कपाड़िया और बेटी ट्विंकल और रिंकी को छोड़ गए. उनके दामाद अक्षय कुमार भी विदेश में चल रही अपनी फिल्म की शूटिंग को बीच में छोड़कर भारत लौट आए हैं.

राजेश लम्बे समय से अपने स्वास्थ्य को लेकर परेशान थे और उन्हें बीते कई महीनों से लगातार अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा था. अप्रैल में उन्हें कमजोरी और थकान की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन तब उन्हें तीन से चार दिनों में छुट्टी मिल गई थी. 23 जून को उन्हें फिर से लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया और इस बार वह दो हफ्तों तक अस्पताल में रहे थे.

इसके एक हफ्ते बाद उन्हें कमजोरी की शिकायत के बाद दोबारा से अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी.

Advertisement

राजेश ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत वर्ष 1966 में फिल्म 'आखिरी खत' से की थी. इसके बाद वह 'अराधना', 'दो रास्ते', 'सफर' और 'आनंद' जैसी फिल्मों से बॉलीवुड के सुपरस्टार बन गए. वह आखिरी बार इस वर्ष की शुरुआत में हेवल्स पंखों के विज्ञापन में नजर आए थे.

Advertisement
Advertisement