राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार तय करने के लिए कांग्रेस में सरगर्मी एकदम तेज हो गई है. इस मसले पर कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक हो रही है.
कांग्रेस अपने सहयोगी दलों के नेताओं से भी विचार-विमर्श करने जा रही है. राष्ट्रपति उम्मीदवार के तौर पर सबसे आगे वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी का नाम चल रहा है. बताया जाता है कि सहयोगी दलों से भी प्रणब मुखर्जी के नाम को समर्थन मिल रहा है.
राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए अगले सप्ताह औपचारिक अधिसूचना जारी हो सकती है. कांग्रेस कार्यसमिति ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को ही इस शीर्ष पद के लिए उम्मीदवार का नाम तय करने के लिहाज से अधिकृत किया है.
गौरतलब है कि यूपीए सरकार को बाहर से सहयोग दे रही सपा ने भी प्रणब मुखर्जी को समर्थन जताया है. उनके नाम पर लालू प्रसाद की आरजेडी तथा एनडीए की सहयोगी पार्टी जेडीयू भी सहमत दिखाई दे रही है.
कांग्रेस सूत्रों ने कहा है कि सोनिया गांधी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की औपचारिक घोषणा से पहले अगले कुछ दिन तक इस संबंध में विचार-विमर्श जारी रखेंगी.