scorecardresearch
 

एसएम कृष्णा के खिलाफ जांच पर सुप्रीम कोर्ट की रोक

सु्प्रीम कोर्ट ने विदेश मंत्री एसएम कृष्णा के खिलाफ जांच पर रोक लगा दी है. कोर्ट ने याचिकाकर्ता को जवाब दाखिल करने के लिए 3 हफ्ते का वक्‍त दिया है.

Advertisement
X
एसएम कृष्णा
एसएम कृष्णा

सु्प्रीम कोर्ट ने विदेश मंत्री एसएम कृष्णा के खिलाफ जांच पर रोक लगा दी है. कोर्ट ने याचिकाकर्ता को जवाब दाखिल करने के लिए 3 हफ्ते का वक्‍त दिया है.

Advertisement

सु्प्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कर्नाटक लोकायुक्त पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी को चुनौती देने वाली विदेश मंत्री एसएम कृष्णा की याचिका पर सुनवाई की.

कृष्णा पर आरोप है कि राज्य का मुख्यमंत्री (1999 से 2004 तक) रहते हुए उन्होंने खनन के लिए वन भूमि को अवैध तरीके से गैरआरक्षित किया. न्यायमूर्ति अल्तमस कबीर, न्यायमूर्ति सुरिंदर सिंह निज्जर और न्यायमूर्ति ज्ञान सुधा मिश्रा की खंडपीठ याचिका पर सुनवाई की.

गौरतलब है कि लोकायुक्त पुलिस ने दिसम्बर में कृष्णा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की और इस प्राथमिकी को रद्द करने के लिए उन्होंने कर्नाटक उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी, लेकिन उच्च न्यायालय ने अपने 20 जनवरी के आदेश में प्राथमिकी रद्द करने से इनकार कर दिया. इसके बाद कृष्णा ने उच्च न्यायालय के इस आदेश को सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती दी.

Advertisement

कृष्णा ने अपनी याचिका में कहा है कि न्यायालयों को सरकार के नीतिगत फैसले में ताक-झांक नहीं करनी चाहिए और कैबिनेट का फैसला मंत्रिपरिषद का एक सामूहिक फैसला होता है. इस तरह जांच का सामना करने के लिए किसी व्यक्ति विशेष को आगे नहीं किया जा सकता.

Advertisement
Advertisement